TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Aishwarya Rai ने Salman Khan को जब बताया सबसे सेक्सी, Abhishek Bachchan संग तलाक की अफवाहों के बीच वीडियो वायरल

When Aishwarya Rai Calls Salman Khan Most Sexiest Man: पिछले काफी दिनों से बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच तलाक की अफवाहें जोरों पर हैं, इसी बीच ऐश्वर्या का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो सलमान खान पर बात करते हुए नजर आ रही हैं।

जब ऐश्वर्या ने सलमान को कहा सबसे सेक्सी
When Aishwarya Rai Calls Salman Khan Most Sexiest Man: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय इन दिनों पति अभिषेक बच्चन के साथ तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिषेक के एक्ट्रेस निमरत कौर को डेट करने के रूमर्स ने भी इन दिनों खूब तहलका मचाया हुआ है। हालांकि इन खबरों को महज अफवाह ही बताया जा रहा है। इसी बीच अब एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान को सबसे सेक्सी बताते हुए नजर आ रही हैं।

ऐश्वर्या राय ने सलमान को बताया सेक्सी

ऐश्वर्या राय का हाल ही में एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सलमान खान को 'सबसे सेक्सी और सबसे गॉर्जियस मैन' कहा है। इस वीडियो के वायरल होते ही ऐश्वर्या और सलमान के रिश्ते के बारे में एक बार फिर से चर्चा तेज हो गई है, खासकर ऐश्वर्या और उनके पति अभिषेक बच्चन के बीच चल रही तलाक की अफवाहों के बीच।

सिमी गरेवाल के शो में पहुंची थीं ऐश्वर्या

ये वीडियो एक पुराने टीवी इंटरव्यू का है, जब ऐश्वर्या और सलमान के बीच रिश्ते में खटास नहीं आई थी। ऐश्वर्या और सलमान की जोड़ी ने साल 1999 में आई फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के दौरान एक-दूसरे के साथ रोमांस किया था और उस समय उनकी जोड़ी ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। ये वो दौर था जब दोनों एक-दूसरे के करीब थे और उनका रिश्ता किसी से छिपा नहीं था। हालांकि बाद में उनका रिश्ता टूट गया और ऐश्वर्या ने पब्लिक तौर पर सलमान पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।

ऐश्वर्या का पुराना वीडियो वायरल 

इसी दौरान सिमी गरेवाल के शो में ऐश्वर्या से पूछा गया था कि बॉलीवुड का सबसे सेक्सी और गॉर्जियस एक्टर कौन है। इस पर ऐश्वर्या थोड़ी देर के लिए चुप हो गईं और फिर कहा, 'वो व्यक्ति जो हाल ही में इंटरनेशनल लेवल पर भारतीय पुरुषों में से सबसे अच्छे लुक की वजह से चुना गया है सलमान।' ये बयान अभिनेत्री ने उस समय दिया गया था जब सलमान खान को एक अमेरिकी मैगजीन द्वारा 'दुनिया के सबसे अच्छे लुक वाले पुरुष' की लिस्ट में सातवां स्थान दिया गया था। आपको बता दें ऐश्वर्या और सलमान का रिश्ता साल 2002 में टूट गया और ऐश्वर्या ने सलमान पर कई गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद ऐश्वर्या ने अपने करियर पर फोकस करना शुरू किया और कुछ समय बाद अभिषेक बच्चन से मुलाकात की। दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और आखिर में साल 2007 में उन्होंने शादी कर ली। हालांकि, अब एक बार फिर से ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं। यह भी पढ़ें: Hardik Pandya से अलग होने के बाद Natasa Stankovic को कौन आया पसंद? पोस्ट से मची हलचल


Topics:

---विज्ञापन---