TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

विश्व सुंदरी से कान फिल्म फेस्टिवल की जूरी मेंबर तक, दुनिया में अदाकारी का जादू चला रहीं हैं नीली आंखों वाली Aishwarya Rai

Aishwarya Rai Birthday: देश ही नहीं दुनिया में भी ऐश्वर्या के दीवाने कम नहीं है। जन्मदिन के इस खास मौके पर उनके बारे में कुछ अहम बातें जान लेते हैं।

Aishwarya Rai Birthday: खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारा का पर्याय अगर ऐश्वर्या राय को कहें तो यह गलत नहीं होगा। नीली नीली आंखों से सभी पर जादू चलाने वाली ऐश्वर्या राय आज अपना जन्मदिन (Aishwarya Rai Birthday) मना रहीं हैं। कर्नाटक के मैंगलोर में जन्मी पूर्व मिस वर्ल्ड आज भी लोगों की पसंदीदा लिस्ट में शुमार हैं। देश ही नहीं दुनिया में भी उनके दीवाने कम नहीं है। जन्मदिन के इस खास मौके पर उनके बारे में कुछ अहम बातें जान लेते हैं।   यह भी पढ़ें: A, B और C Grade फिल्मों में क्या है अंतर? ऐसे तय होती है मूवीज की रैंकिंग   शानदार फिल्में ऐश ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1997 की तमिल फिल्म इरुवर से की थी और उसी साल उनकी पहली हिंदी फिल्म 'और प्यार हो गया' भी रिलीज हुई. ऐश्वर्या ने मोहब्बतें, ताल, मेला, जोश, हम तुम्हारे हैं सनम, देवदास, रेनकोट, धूम 2, गुरु, सरकार राज, पीएस 1 और 2 समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। बेहतरीन डांसर ऐश्वर्या ने क्लासिकल डांस में भी महारत हासिल की है। उन्होंने काफी कम उम्र से ही क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी। उनके बेहतरीन क्लासिकल डांस की झलक फिल्म 'ताल', 'उमराव जान', 'देवदास', 'जोधा अकबर' जैसी फिल्मों में देखने को मिलती है। ऐश की उपलब्धियां ऐश्वर्या के नाम के साथ कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड जुड़े हुए हैं। साल 2009 में ऐश्वर्या को पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। वहीं, साल 2012 में फ्रांसीसी सरकार द्वारा ऑर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। वहीं अन्य उपलब्धियों की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन पहली भारतीय अभिनेत्री बनीं, जो कान फिल्म फेस्टिवल की जूरी में शामिल हुई थीं। साल 2003 में वो कान फेस्टिवल में जूरी मेंबर बनी थीं। ऐश्वर्या के नाम का फूल द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नीदरलैंड्स बोर्ड ऑफ टूरिज्म ने 2005 में एलान किया था कि ट्यूलिप फूल की एक वैराइटी का नाम ऐश्वर्या के नाम पर रखा गया है। इसके अलावा ऐश्वर्या, ओपरा विन्फ्रे शो में आमंत्रित होने वाली पहली भारतीय थीं और मैडम तुसाद की प्रतिमा पाने वाली पहली महिला थीं। दिलचस्प है निकनेम देश और दुनिया में भले ही ऐश्वर्या को ऐश कहा जाता हो, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या के घर का नाम 'गुल्लू' है। ऐश्वर्या की ननद के बच्चे भी उनको 'गुल्लू मामी' के नाम से बुलाते हैं।


Topics: