TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

Sushmita Sen से पहले भी पर्दे पर माफिया क्वीन बनी हैं चार एक्ट्रेस, लिस्ट में Alia Bhatt भी शामिल

Actress Played Ganster Role: हिंदी सिनेमा में ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जो माफिया और गैंगस्टर पर आधारित हैं। इनमें से कई फिल्मों में एक्ट्रेस ने गैंगस्टर का किरदार बखूबी निभाया है।

image credit: social media
Actress Played Ganster Role: बॉलीवुड में हर तरह की फिल्में और किरदार निभाए जाते हैं। यहां रियल लाइफ पर आधारित फिल्मों का बोलबाला रहा है। दर्शक ऐसी फिल्में देखना पसंद करते हैं, जो जिंदगी के काफी करीब हो और उसमें सच्चाई दिखाई गई हो। इसके जरिए सितारों की जिंदगी के हर पहलू को करीब से जानने का मौका मिलता है। हिंदी सिनेमा में ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जो माफिया और गैंगस्टर पर आधारित हैं। इनमें से कई फिल्मों में एक्ट्रेस ने गैंगस्टर का किरदार बखूबी निभाया है। तो चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।   यह भी पढ़ें: Sushmita Sen की जिंदगी में फिर प्यार ने दी दस्तक! एक्स लवर संग वायरल वीडियो ने खोला भेद   सुष्मिता सेन सुष्मिता सेन की वेब सीरीज आर्या 3 आज ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। इस सीरीज में सुष्मिता सेन माफिया क्वीन बनीं नशीली दवाओं की सौदेबाजी करती नजर आ रही हैं। इस सीरीज में सुष्मिता फुल एक्शन मोड में दिखाई दी हैं। सीरीज में सुष्मिता ने वह सब करके दिखाया है, जो आमतौर पर हिंदी सिनेमा में हीरो करता है। आलिया भट्ट आलिया भट्ट ने बायोपिक 'गंगूबाई काठियावाड़' में शानदार परफॉर्मेंस दी है। कमाठीपुरा की फेमस माफिया रानी गंगूबाई का किरदार निभाकर आलिया कैरेक्टर में गहराई लेकर आईं। उनका कैरेक्टर इतना बेहतरीन था कि नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन' से इंस्पायरड यह फिल्म गंगूबाई की एक पीड़िता से शोषण के खिलाफ एक शक्तिशाली ताकत बनने के सफर को दिखाती है। श्रद्धा कपूर फिल्म हसीना पारकर में श्रद्धा कपूर नजर आई हैं। श्रद्धा कपूर ने 'हसीना पारकर' में अपनी दमदार एक्टिंग से सभी को हैरान कर दिया था। बता दें कि यह फिल्म अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन की बायोपिक थी। इसमें उनकी 17 साल से लेकर 43 साल की उम्र तक के संघर्ष की कहानी दिखाई गई थी। ईशा तलवार ईशा तलवार ने 'सास बहू और फ्लेमिंगो' सीरीज में अपनी सास के साथ नशीली दवाओं का गिरोह चलाने वाली उग्र बहू बिजली के किरदार से दर्शकों को हैरान कर दिया था। इस अनोखे किरदार ने ईशा को चुनौती दी, क्योंकि बिजली न सिर्फ ड्रग माफिया का हिस्सा है बल्कि LGBTQ समुदाय को भी लीड करती है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.