TrendingRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

मशहूर एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, फोन नंबर भी लीक; बोलीं- ‘बहुत डरावना है’

मशहूर एक्ट्रेस लक्ष्मी मांचू मुसीबत में आ गई हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर लिया गया है। कोई उनके अकाउंट से लोगों को मैसेज कर पैसे मांग रहा है।

Lakshmi Manchu File Photo
इन दिनों हैकिंग के केस काफी बढ़ते जा रहे हैं। टेक्नोलॉजी के मिसयूज से सेलिब्रिटीज भी बच नहीं पा रहे हैं। आए दिन सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक हो जाते हैं। अब ऐसा ही कुछ पॉपुलर एक्ट्रेस लक्ष्मी मांचू के साथ भी हुआ है। अब एक्ट्रेस ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने रिवील किया है कि वो एक बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं। एक्ट्रेस ने अपने X अकाउंट से आपबीती सुनाई है और फैंस को आगाह करते हुए मदद की गुहार लगाई है।

लक्ष्मी मांचू का इंस्टाग्राम हैक

लक्ष्मी मांचू ने अब ट्वीट कर लिखा, 'मेरा इंस्टाग्राम हैक हो गया है। कृपया मेरी स्टोरीज में किसी भी चीज से इंगेज न हों। अगर मुझे पैसों की जरूरत होगी, तो मैं सोशल मीडिया पर नहीं, बल्कि सीधे आपसे मांगूंगी। एक बार जब सबकुछ ठीक हो जाएगा, तो मैं ट्वीट करूंगी...।' एक्ट्रेस ने फैंस को इंस्टाग्राम हैक होने की जानकारी दी ही थी कि इतने में उनकी परेशानी और भी बढ़ गई।

एक्ट्रेस का नंबर हुआ लीक

लक्ष्मी मांचू ने कुछ देर बाद एक और ट्वीट शेयर किया और रिवील किया कि अब उनका फोन नंबर भी हैक हो गया है। एक्ट्रेस ने अपने व्हाट्सएप चैट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसमें लिखा था कि हमने नोटिस किया है कि आपके ID लॉग इन करने में समस्या हो रही है क्योंकि कुछ संदिग्ध लॉगिन प्रयास किए गए हैं। हमने आपकी आईडी सस्पेंड कर दी है, हेल्प कहते हुए एक मैसेज छोड़ें ताकि हम पुष्टि कर सकें कि ये आप ही थे...।' यह भी पढ़ें: Salman Khan बच्चों पर प्यार लुटा बने ओरिजिनल हीरो, दरियादिली भरा पुराना वीडियो वायरल

इंस्टाग्राम से मांगी एक्ट्रेस ने मदद

इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'और उन्हें मेरा नंबर भी मिल गया! बहुत खूब! ये बहुत डरावना है!' इसके बाद लक्ष्मी मांचू ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम से अपना अकाउंट वापस पाने के लिए मदद मांगी है। लक्ष्मी मांचू ने कहा, 'बहुत सारे मैसेज मिल रहे हैं कि पैसे मांगे गए हैं, प्लीज मेरे इंस्टाग्राम पर शामिल न हो।' अब एक्ट्रेस बार-बार फैंस को आगाह कर रही हैं।


Topics:

---विज्ञापन---