अमित साध जो की जाने माने एक्टर हैं। उन्होंने काई पो चे, गोल्ड, सुपर 30 और सुल्तान फिल्मों में अक्षय कुमार, सलमान खान और ऋतिक रोशन जैसे सभी बड़े बड़े एक्टर्स के साथ शानदार काम किया है। बीते दिनों उन्हें खान मार्केट की गलियों में देखा गया। यहां उन्हें इंस्टाग्राम के कंटेंट क्रिएटर्स the real streets ने कुछ फोटोज के लिए एप्रोच किया। लेकिन उनके तरीके और बात से नेटीजेंस बहुत नाराज हैं।
---विज्ञापन---
एक्टर को पहचान नहीं पाए क्रिएटर्स
दरअसल दोनों कंटेंट क्रिएटर्स अमित को पहचान नहीं पाए। वो डायरेक्ट अमित के पास गए और उनसे कहा कि, ‘सर हम रैंडम अजनबियों की स्ट्रीट फोटोज खींचते हैं। हम आपकी भी फोटोज खींचना चाहते हैं।’ इसपर अमित ने मजाकिया टोन में कहा कि क्या वो बिटकॉइन में पेमेंट कर रहे हैं क्योंकि वो एक एक्टर हैं और वो इस काम के पैसे चार्ज करते हैं। कंटेंट क्रिएटर्स ने इस बात पर उन्हें कहा कि, वो जानते थे की अमित कोई एक्टर हैं मगर वो याद नहीं कर पा रहे थे की उन्होंने ने उन्हें कहा देखा है।
---विज्ञापन---
क्यों नाराज हुए नेटीजेंस?
हालांकि अमित ने कंटेंट क्रिएटर्स को बहुत प्यार से अपनी तसवीरें खींचने दी। और बाद में उनके कमेंट सेक्शन में जाके उनकी तारीफ कर धन्यवाद और अपना कीमती सजेशन भी दिया लेकिन नेटीजेंस, क्रिएटर्स के अमित को न पहचानने वाली बात और उनका यूं कहना कि उन्होंने अमित को नहीं पहचाना इस बात से गुस्साए हुए हैं। उन्हें ऐसा लगा की क्रिएटर्स ने जो किया वो अमित की डिसरेस्पेक्ट थी।