Aarya 3 Review: सुष्मिता सेन ( SEN) की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज का इंतज़ार कर रहे फैंस अब डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर 'आर्या 3' (Aarya 3) देख सकते हैं। इस सीरीज से सभी लोगों को काफी उम्मीदें हैं। लेकिन क्या इस बार सुष्मिता फैंस की इन उम्मीदों पर खरी उतर पाईं ये भी जान लेते हैं। आर्या सरीन बनकर उन्होंने क्या कुछ किया ये देखना वाकई दिलचस्प है। इस बार आपको सीरीज में वही दिखाई देगा जो आपने ट्रेलर में देखा होगा। यानी राजकुमारी आर्या अब डॉन और माफिया क्वीन बनी दिखाई देंगी। वो अब एसीपी खान के अगेंस्ट जाकर एक ड्रग लॉर्ड बनने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: Shilpa Shetty ने UT69 रिलीज होते ही बांधे पति की तारीफों के पुल, Raj Kundra पर जमकर लुटाया प्यारबच्चों के खातिर शेरनी बनेगी आर्या
इस बार अपने बच्चों को बचाने के लिए आर्या सरीन किसी शेरनी की तरह अपनी लड़ाई लड़ेगी। साथ ही वो डॉन बनकर पूरे स्टेट के नशीले पदार्थों के खेत अपने नाम करवाने के लिए सभी हदें पार करने वाली हैं। वो इस मकसद में कामयाब होने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगी। दरअसल, इस बार आर्या ने रशियन माफिया के साथ 1000 करोड़ की ड्रग्स एक्सपोर्ट करने की डील की है। इस डील में आर्या को रशियन्स से कई धोखे भी मिलेंगे। वहीं, एसीपी खान भी उससे अपना बदला लेगा और कई मुश्किलें खड़ी करेगा।
बढ़ने वाली हैं आर्या की मुश्किलें
खान ने आर्या की गैंग में कई खबरी बना लिए हैं। वहीं, आर्या भी पीछे नहीं है उसने भी खान के डिपार्टमेंट में सेंध मारी हुई है। सीरीज में आर्या के बेटे का लव अफेयर भी देखने को मिलने वाला है जो ड्रग ऑपरेशन की सबसे बड़ी कड़ी के साथ चलेगा। आर्या की मुसीबतें भी बढ़ने वाली हैं क्योंकि अब आर्या से अपनी पत्नी नंदिनी की मौत का बदला लेने के लिए सूरज भी उसके परिवार को बर्बाद करने की कोशिशों में लगा रहेगा। आर्या को इसके अलावा ईला अरुण यानी नलिनी का भी सामना करना है। चौथे एपिसोड की कहानी यही तक दिखाई गई है। इसके आगे क्या होता है ये देखने के लिए अब दर्शकों को इस सीरीज के सेकंड पार्ट का इंतज़ार करना होगा।
कैसी है स्टार्स की एक्टिंग?
अगर इसमें सुष्मिता सेन की एक्टिंग की बात करें तो, एक्ट्रेस ने जबरदस्त परफॉरमेंस दी है। उनके कपड़ों से लेकर डायलॉग्स तक सब सेट है। हालांकि, एक्शन वाला पार्ट अभी देखने को नहीं मिला है। जब इस सीरीज के अगले एपिसोड आएंगे तभी एक्शन पर बात की जा सकेगी। सुष्मिता के आलावा सूरज के किरदार में इंद्रनील सेनगुप्ता भी बढ़िया काम करते दिखाई दिए। ईला अरुण की दमदार एक्टिंग कम सीन्स के बाद भी बाकी स्टारकास्ट से ज़्यादा उभरकर आई है।
आर्या के थर्ड सीजन के फर्स्ट पार्ट को 2 स्टार।