पॉपुलर एक्ट्रेस कश्मीरा शाह अमेरिका में एक हादसे का शिकार हो गईं। ये घटना एक मॉल में हुई, जब कश्मीरा एक टूटे हुए शीशे से टकरा गईं और इससे उनका चेहरा बुरी तरह से घायल हो गया। उनके नाक में चोट लगी और काफी खून बहने लगा, लेकिन भगवान का शुक्र है कि अब कश्मीरा की हालत स्थिर है और वो जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगी। कश्मीरा ने इस हादसे की जानकारी अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी थी, जिसके बाद उनके दोस्त और परिवारवाले चिंता में पड़ गए थे।
कश्मीरा शाह के फैंस को हुई चिंता
कश्मीरा शाह के फैंस को जब ये खबर मिली, तो सभी परेशान हो गए। कश्मीरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें खून से सने हुए कपड़े नजर आ रहे थे। अभिनेत्री ने लिखा था, 'धन्यवाद भगवान, मुझे बचाने के लिए। ये एक अजीब हादसा था। कुछ बड़ा होने वाला था, लेकिन छोटी सी घटना में ही टल गया। उम्मीद है कि चेहरे पर कोई निशान नहीं रहेगा। हर दिन को एक पल में जीना चाहिए। मैं जल्दी ठीक हो जाऊं, ऐसा मुझे इंतजार है। आज अपने परिवार को बहुत याद कर रही हूं।'