TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

The Bear ने 10, तो Beef ने जीते 8 Emmy Awards, देखें विनर्स की लिस्ट

75th Emmy Awards Winners List: 75वें एमी अवार्ड्स 2024 (75th Emmy Awards) में किसने कौन-सा अवॉर्ड जीता। देखें लिस्ट

एमी अवार्ड्स 2024 के विनर्स की लिस्ट। फोटो आभार- सोशल मीडिया
75th Emmy Awards Winners List: टेलीविजन के मशहूर अवार्ड्स में से एक एमी अवार्ड्स 2024 (75th Emmy Awards) का आगाज हो चुका है। इस बार बीते दिन यानी 15 जनवरी को इस इवेंट का आयोजन किया गया। इस इवेंट को आज सुबह 6:30 बजे इंडिया में लाइव स्ट्रीम किया गया। बता दें कि ये इवेंट पहले सितंबर में होना था, लेकिन लेखकों के हड़ताल के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया। अब इस इवेंट के विनर्स की लिस्ट आ गई हैं। आइए जानते हैं कि किसने किस कैटेगिरी में कौन-सा अवॉर्ड अपने नाम किया है?

यह भी पढ़ें- Fighter के लिए Hrithik-Deepika ने खाली की मेकर्स की जेब! वसूली इतनी रकम

ये हैं एमी अवार्ड्स 2024 के विनर्स की लिस्ट

  • आउटस्टैंडिंग लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज- बीफ
  • आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस इन लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज- अली वोंग, बीफ
  • आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर इन लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज- स्टीवन युन, बीफ
  • आउटस्टैंडिंग डायरेक्टिंग फॉर ड्रामा सीरीज- मार्क मायलोड, सक्सेसन
  • आउटस्टैंडिंग राइटिंग फॉर लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज- ली सुंग जिन, बीफ
  • आउटस्टैंडिंग राइटिंग फॉर ड्रामा सीरीज- जेसी आर्मस्ट्रांग, सक्सेसन
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन लिमिटेड सीरीज- पॉल वाल्टर हौसर, ब्लैक बर्ड
  • आउटस्टैंडिंग डायरेक्टिंग फॉर लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज- ली सुंग जिन, बीफ
  • आउटस्टैंडिंग राइटिंग फॉर कॉमेडी सीरीज- क्रिस्टोफर स्टोरर, द बियर
  • आउटस्टैंडिंग डायरेक्टिंग फॉर कॉमेडी सीरीज- क्रिस्टोफर स्टोरर, द बियर
  • आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज- नीसी नैश-बेट्स, डामर
  • आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर इन कॉमेडी सीरीज- जेरेमी एलन व्हाइट, द बीयर
  • आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन कॉमेडी सीरीज- एबन मॉस-बछराच, द बीयर
  • आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन ड्रामा सीरीज- मैथ्यू मैकफैडेन, सक्सेसन
  • आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज- जेनिफर कूलिज, द व्हाइट लॉटस
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज- आयो एडेबिरी
  • आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज- क्विंटा ब्रूनसन, एबॉट एलीमेंट्री

भारत में कहां स्ट्रीम हुआ एमी अवॉर्ड्स?

75वें एमी अवार्ड्स 2024 का आयोजन 15 जनवरी को हुआ था, जिसे भारत में 16 जनवरी सुबह 6.30 बजे से लायंसगेट प्ले ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया गया।


Topics:

---विज्ञापन---