IMDb ने हाल ही भारतीय सिनेमा के उन सितारों की लिस्ट जारी है, जो फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा पैसे चार्ज करते हैं. इस लिस्ट में साउथ इंडस्ट्री के 6 कलाकार है, जो सबसे ज्यादा पैसे चार्ज करते हैं. हालांकि बॉलीवुड में सिर्फ एक ही अभिनेता का नाम है. चलिए जानते हैं उन एक्ट्रेस के बारे में जो सबसे ज्यादा पैसे चार्ज करते हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में.
1. अल्लू अर्जुन
लिस्ट में पहला नाम साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का आता है. जिन्होंने हाल ही 'पुष्पा' और 'पुष्पा 2' जैसी शानदार फिल्में दी है. बता दें कि अल्लू अर्जुन एक फिल्म के लिए 200-300 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
---विज्ञापन---
2. शाहरुख खान
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शाहरुख खान का नाम शामिल है वो बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं, जो किसी भी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस चार्ज करते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार किंग खान एक फिल्म के लिए 150-300 करोड़ तक वसूलते हैं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Mirzapur The Film: 8 साल बाद मिर्जापुर में होगा चमत्कार? BTS पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें
3. थलापति विजय
इस लिस्ट में तीसरा स्थान पर तमिल के सुपरस्टार थलापति विजय का नाम शामिल है. थलापति इन दिनों अपनी फिल्म 'जन नायगन' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. आपको बता दें कि थलापति विजय अपनी एक फिल्म के लिए 150-275 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं.
4. रजनीकांत
इस लिस्ट में चौथा नाम 75 वर्षीय रजनीकांत का है. वो साल 2025 में रिलीज हुई 'कुली' फिल्म में नजर आए थे. आपको बता दें कि रजनीकांत एक फिल्म के लिए 125 करोड़ से लेकर 275 करोड़ तक चार्ज करते हैं.
5. आमिर खान
लिस्ट में 5वें नंबर पर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का नाम आता है, जो अपनी एक फिल्मों के लिए मेकर्स से 100 करोड़ से लेकर 275 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं.
6. प्रभास
लिस्ट में आखिरी नाम तेलुगु सुपरस्टार प्रभास का आता है, जो एक फिल्म के लिए करीब 150 करोड़ से लेकर 200 करोड़ तक चार्ज करते हैं. प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' 9 जनवरी को रिलीज हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: रोमांटिक कोरियन ड्रामा के दीवाने हैं? तो आज ही वॉच लिस्ट में जोड़ लें ये 5 शोज, OTT प्लेटफॉर्म पर मौजूद