TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

54वें IFFI में Panchayat 2 ने मारी बाजी, तो ‘कंतारा’ को भी मिला ये सम्मान

IFFI: आज यानी 28 नवंबर 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का समापन हो गया है। इस इवेंट के आखिरी दिन सितारों को अवॉर्ड देखकर नवाजा गया।

Panchayat 2
54th. IFFI: आज यानी 28 नवंबर 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का समापन हो गया है। इस इवेंट के आखिरी दिन सितारों को अवॉर्ड देखकर उनकी सराहना की गई। बता दें कि इस इवेंट में पंचायत 2 ने बाजी मारी है और बेस्ट वेब सीरीज के अवॉर्ड को अपने नाम किया है। बता दें कि इस बार भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बेस्ट बेव सीरीज (ओटीटी) अवॉर्ड को भी शामिल किया गया है। यह भी पढ़ें- कौन हैं बांग्लादेशी एक्ट्रेस Jaya Ahsan? जो Pankaj Tripathi की Kadak Singh से कर रही बॉलीवुड डेब्यू

दर्शकों को बेहद पसंद आई पंचायत 2

पंचायत 2 (Panchayat 2) की बात करें तो इस सीरीज के दर्शक बड़े फैन हैं। लोगों को ये सीरीज बेहद पसंद आई थी। साल 2020 में इस सीरीज का पहला सीजन आया था, जिसे देखने के बाद दर्शक इसके दीवाने हो गए। बता दें कि इस सीरज का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है। वहीं, 'पंचायत 2' को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, फैजल मलिक और चंदन रॉय की बेहतरीन एक्टिंग का जादू हर किसी के दिल पर चल और लोगों ने इसे खूब सराहा। लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

'कंतारा' को भी मिला ये सम्मान

वहीं, 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी को भी उनकी फिल्म 'कंतारा' में के लिए 'विशेष जूरी पुरस्कार' से नवाजा गया है। पुरस्कार की घोषणा 28 नवंबर की शाम को 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव समापन समारोह में की गई है।

अनुराग ठाकुर ने उद्घाटन कर की थी इवेंट की शुरूआत 

बता दें कि ये इवेंट गोवा के खूबसूरत समुद्र तटों के बीच हुआ, जिसमें कई सितारों ने शिरकत की। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने उद्घाटन कर इस 8 दिवसीय समारोह की शुरूआत की थी। इस इवेंट के उद्घाटन में चार चांद लगाने के लिए शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित, श्रिया सरन, नुसरत भरूचा, पंकज त्रिपाठी, शांतनु मोइत्रा, श्रेया घोषाल सहित कई सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।


Topics:

---विज्ञापन---