TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Ramayan के लिए Ranbir Kapoor ने किया त्याग! राम का किरदार निभाने के लिए छोड़ दीं ये चीजें

Ranbir Kapoor Stop Drinking Alcohol: रामायण फिल्म के लिए इसकी स्टारकास्ट अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव कर रही है। खबर है कि रणबीर कपूर श्रीराम के किरदार के लिए शराब पीना और नॉनवेज खाना छोड़ रहे हैं।

image credit: Social Media
Ranbir Kapoor Stop Drinking Alcohol: रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म रामायण को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। खबर है कि इस फिल्म में अभिनेता राम के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर कुछ दिनों पहले नितेश तिवारी को जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। हालांकि अभी इस फिल्म को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और आए दिन इसपर अपडेट्स आते रहते हैं। लेकिन खबर आ रही हैं कि इस फिल्म के लिए इसकी स्टारकास्ट अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव कर रही है।   यह भी पढ़ें: ‘पहले माफी मांगी…फिर वही हरकत की’, Pan Masala ऐड को लेकर Akshay Kumar को दोबारा क्यों देनी पड़ी सफाई?   रणबीर कपूर के साथ दिखेंगी साईं पल्लवी रिपोर्ट्स के अनुसार रणबीर कपूर इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं। खबर है कि राम के रोल के लिए रणबीर कपूर ने शराब और मीट छोड़ने का फैसला किया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ साउथ की बेहतरीन अदाकार साई पल्लवी नजर आने वाली हैं। वह इस फिल्म में सीता के किरदार में नजर आएंगी। दरअसल रणबीर कपूर ने ऐसा पब्लिक के लिए नहीं बल्कि राम के किरदार के साथ न्याय करने के लिए किया है। शराब पीना और नॉनवेज खाना छोड़ रहे रणबीर कपूर श्रीराम के किरदार के लिए शराब पीना और नॉनवेज खाना छोड़ रहे हैं। कहा जा रहा है कि जब तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी तब तक रणबीर कपूर इन सब चीजों से पूरी तरीके से दूरी बना चुके होंगे। खबर है कि रणबीर कपूर राम की तरह पवित्र बनना चाहते हैं, इसलिए वह ऐसा कर रहे हैं। साथ ही वह देर रात पार्टी भी अब नहीं कर रहे हैं। कब से शुरू होगी शूटिंग पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार रणबीर अगले साल शुरुआत में फिल्म की शूटिंग करना शुरू करेंगे। रणबीर और साई पल्लवी फरवरी 2024 से इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगी। इस फिल्म के पहले भाग में भगवान राम और सीता पर ज्यादा फोकस किया जाएगा। अगस्त 2024 तक फिल्म की शूटिंग खत्म हो जाएगी। रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म के लिए वीएफएक्स ऑस्कर विनिंग कंपनी डीएनईजी बनाने वाली है।  


Topics: