Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

4 बॉलीवुड, 2 साउथ और 1 हॉलीवुड, 2025 में बॉक्स ऑफिस पर उठेगा बवंडर, कौन मारेगा बाजी?

2025 Upcoming Films: साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्में आने के लिए तैयार खड़ी हैं. साथ ही साल के आखिर में बड़ा महाक्लैश भी होने वाला है. दो बड़ी फिल्मों में जबरदस्त क्लैश होगा क्योंकि दोनों ही फिल्में बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्में हैं.

2025 Upcoming Films. image credit- social media

2025 Upcoming Films: साल 2025 में जनवरी से अब तक कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. कुछ फिल्में जहां फ्लॉप हुई, तो कुछ ने टिकट खिड़की को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी. हालांकि, अभी भी कई फिल्में ऐसी हैं, जो इसी साल यानी 2025 में ही रिलीज की जाएंगी. 2025 की अपकमिंग फिल्में इतनी शानदार हैं कि बॉक्स ऑफिस पर मनोरंजन का सैलाब-सा आएगा. आइए जानते हैं कि कौन-कौन-सी फिल्में 2025 में रिलीज के लिए तैयार हैं?

साल 2025 में रिलीज होंगी ये फिल्में

अल्फा

साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की अगर बात हो रही है, तो इसमें फिल्म 'अल्फा' शामिल है. फिल्म में आलिया भट्ट, शरवरी वाघ और बॉबी देओल जैसे पॉपुलर स्टार्स नजर आने वाले हैं. फिल्म का डायरेक्शन शिव रवैल ने किया है और इसे 25 दिसंबर 2025 को रिलीज किया जाएगा. YRF के स्पाई यूनिवर्स की ये पहली फीमेल सेंट्रिक फिल्म है, जिसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.

---विज्ञापन---

कांतारा ए लैजेंड- चैप्टर 1

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. अब इस फिल्म की प्रीक्वल मूवी भी रिलीज के लिए तैयार है, जिसका लोगों को बेहद बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में ऋषभ शेट्टी, गुलशन देवैया और रुक्मिणी वसंत जैसे स्टार्स हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट की अगर बात करें तो इसे 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज किया जाएगा.

---विज्ञापन---

अवतार: फायर एंड ऐश

साल 2025 की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' भी शामिल है. इस फिल्म का डायरेक्शन जेम्स कैमरन ने किया है. फिल्म में जोइ सेल्डानिया, ऊना चैपलिन और जैक चैम्पियन जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को 19 दिसंबर 2025 को रिलीज किया जाएगा. बता दें कि ये फिल्म ‘अवतार’ की तीसरी किश्त है, जो लोगों का मनोरंजन करने आ रही है.

थामा

मैडॉक के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'थामा' भी इसी साल रिलीज हो रही है. फिल्म में रश्मिका मंदन्ना, परेश रावल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आयुष्मान खुराना जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं. फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज के लिए तैयार है. इसका डायरेक्शन आदित्य सरपोत्दार ने किया है. फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं.

धुरंधर

साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की बात हो रही हो और उसमें फिल्म 'धुरंधर' का नाम शामिल ना हो, भला ऐसा कैसे हो सकता है. फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और आर. माधवन जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म के रिलीज होने का लोगों को बेहद बेसब्री से इंतजार है.

120 बहादुर

मोस्ट अवेटेड फिल्म '120 बहादुर' का दूसरा टीजर आज 28 सितंबर को रिलीज किया गया है. ये फिल्म साल 1962 में भारत-चीन के बीच लड़ी गई रेजांग ला युद्ध पर बनी है. फिल्म के डायरेक्टर रेजी घई हैं और इसमें फरहान अख्तर और राशि खन्ना नजर आने वाले हैं. 21 नवंबर 2025 को ये फिल्म रिलीज के लिए तैयार है.

द राजा साब

साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द राजा साब' भी इसी साल रिलीज हो रही है. फिल्म 05 दिसंबर 2025 को रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म का डायरेक्शन मारुति ने किया है. फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त और मालविका मोहनन जैसे स्टार्स भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में संज दत्त, प्रभास के दादा के रोल में नजर आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें- Filmfare Awards 2025: भोजपुरी स्टार्स ने रचा इतिहास, Pawan Singh और Ravi Kishan को मिला नॉमिनेशन


Topics:

---विज्ञापन---