2025 Re-Release Films: साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों को दोबारा रिलीज किया गया. बड़े बजट की इन फिल्मों ने बेहद शानदार कलेक्शन किया था. इतना ही नहीं बल्कि अपनी री-रिलीज पर भी इन फिल्मों ने बेहद शानदार कमाई की और कमाल का कलेक्शन किया. आइए जानते हैं कि इस साल किन फिल्मों को दोबारा रिलीज किया गया?
2025 में री-रिलीज हुईं ये फिल्में
बाहुबली: द एपिक
साल 2025 में प्रभास की फिल्म 'बाहुबली- द एपिक' को दोबारा रिलीज किया गया. इस फिल्म को 31 अक्टूबर 2025 को फिर से रिलीज किया गया और इसे शानदार रिस्पॉन्स मिला. इस फिल्म में प्रभास के अलावा राणा दग्गुबती ने भी कमाल का काम किया था. फिल्म ने उस वक्त दुनियाभर में ग्रॉस 2438 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. फिल्म के बजट की बात करें तो इस फिल्म का बजट लगभग 430-500 करोड़ रुपये था.
---विज्ञापन---
सनम तेरी कसम
इसी साल फरवरी के महीने में 7 तारीख को हर्षवर्धन राणे की फिल्म 'सनम तेरी कसम' को भी फिर से रिलीज किया गया था. इस फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने 39.15 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म के बजट की बात करें तो इसका बजट 18 करोड़ रुपये का था और इसने पहली रिलीज पर भारत में 9.1 करोड़ रुपये का नेट और वर्ल्डवाइड लगभग 16.03 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था.
---विज्ञापन---
ये जवानी है दीवानी
इसके अलावा रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' को भी इस साल दोबारा रिलीज किया गया. फिल्म 3 जनवरी 2025 को दोबारा रिलीज हुई थी और इसने 25.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. उस वक्त फिल्म ने भारत में 188.57 करोड़ रुपये का नेट और वर्ल्डवाइड 319.6 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था. इस फिल्म का बजट लगभग 45 करोड़ रुपये था. गौरतलब है कि इन फिल्मों ने अपनी री-रिलीज पर भी बेहद शानदार कमाई की और बढ़िया कलेक्शन किया.