अभिनेत्री अदा शर्मा के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा है. अदा ने बॉलीवुड में फिल्म 1920 से कदम रखा था. हालांकि साल 2023 में आई फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था और चर्चा का विषय बनी हुई थी. इतना ही नहीं फिल्म 'द केरल स्टोरी' को कई राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दिया गया था. फिल्म में एक टेलीफोन का सीन दिखाया गया है, जो काफी भावुक रहा है. अभिनेत्री ने इस सीन को लेकर एक भावुक किस्सा शेयर किया है.
यह भी पढ़ें: हॉरर-कॉमेडी की दुनिया में एंट्री! Haq के बाद यामी गौतम करेंगी नया धमाका
---विज्ञापन---
'द केरल स्टोरी' कुल कितनी की कमाई
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए अदा शर्मा ने कहा की फिल्म के अंदर एक बेहद भावुक सीन था,जिसे शूट करते हुए पूरी यूनिट रो पड़ी थी. अदा शर्मा ने अब तक बॉलीवुड में कई सारी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. लेकिन यह एक्सपीरियंस काफी भावुक और यादगार बन गया है. उन्होंने ने कहा की फिल्म के अंदर टेलिफोन वाली सीन मेरी जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा बन गया है. sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म को बनाने में करीब 15 करोड़ रुपये का लागत आई थी. लेकिन इस फिल्म ने भारत में 241.74 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, तो वहीं इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 302 करोड़ छाप डाले थे. अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' को IMDb ने 6.8 की रेटिंग दी है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Oscar 2026: भारतीय सिनेमा का जलवा, ‘कांतारा चैप्टर 1’ समेत 3-3 फिल्मों ने बनाई जगह
अदा शर्मा ने शेयर किया भावुक किस्सा
दरअसल फिल्म को याद करते हुए अदा शर्मा ने बताया की जब टेलिफोन वाला सीन शूट कर के मैं पीछे मुड़ी तो में डायरेक्टर से लेकर मेकअप आर्टिस्ट तक भावुक होकर रो पड़े थे. 'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा के साथ योगिता बिहानी, प्रणय पचौरी, सोनिया बलानी और विजय कृष्ण जैसे कलाकार मौजूद थे. आपको बता दें कि साल 2023 में यह फिल्म रिलीज हुई, तो यह खूब चर्चा में बनी थी. फिल्म की कहानी को लेकर इस कई प्रकार के आरोप लगे थे. हालांकि इतने आरोपों के बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी.