Priyanka Chopra Message For Meera Chopra:मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) ने हाल ही में बिजनेसमैन रक्षित केजरीवाल (Rakshit Kejriwal) संग शादी रचाई है। एक दिन पहले ही इस कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कुछ खूबसूरत और अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। लाल जोड़े में एक्ट्रेस खूबसूरत दुल्हन बनकर मुस्कुराती हुई नजर आर रही हैं। इस कपल की शादी की तस्वीरें हर तरफ छाई हुई हैं। मीरा और रक्षित की वेडिंग टॉक ऑफ द टाउन बनी रही, इसका एक कारण उनकी बहनों की इस शादी में गैर- मौजूदगी भी थी।
प्रियंका चोपड़ा ने बहन को दी शादी की बधाई
दरअसल, परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) या फिर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) दोनों में से कोई भी मीरा की शादी में दिखाई नहीं दीं। जिसके बाद तरह-तरह की अफवाहें भी उड़ी कि चोपड़ा सिस्टर्स में अनबन चल रही है। हालांकि, अब इन सभी रूमर्स को खारिज करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने अब अपनी बहन के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है। प्रियंका चोपड़ा ने अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में सभी अफवाहों पर रोक लगाते हुए अपनी बहन और जीजू पर प्यार लुटाया है और उन्हें शादी की बधाई दी है।
[caption id="attachment_626208" align="aligncenter" ] देसी गर्ल ने बहन की शादी पर जताई खुशी[/caption]
शेयर किया खास पोस्ट
देसी गर्ल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी से मीरा चोपड़ा के शेयर किए गए पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, 'बधाई हो मीरा चोपड़ा, रक्षित केजरीवाल। अब यहां से हमेशा एक हो। ढेर सारा प्यार।' प्रियंका का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद फैंस भी इस पर रिएक्ट कर रहे हैं। वहीं, मीरा चोपड़ा ने भी अपनी बहन की दी गई बधाई पर रिएक्शन दे दिया है।
यह भी पढ़ें: RRR के लिए पागल हुआ जापान, महज 60 सेकंड में मिला ऐसा रिस्पांस, रामामौली भी हैरान
[caption id="attachment_626212" align="aligncenter" ] मीरा ने प्रियंका चोपड़ा को दिया जवाब[/caption]
मीरा ने यूं किया रिएक्ट
मीरा चोपड़ा ने प्रियंका के पोस्ट को शेयर करते हुए अपनी एक्साइटमेंट दिखाई है और बहन की बधाई पर खुशी भी जाहिर की। मीरा चोपड़ा ने लिखा, 'आपकी बधाई के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। इस नए फेज के लिए बेहद एक्साइटेड हूं!! आपकी याद आ रही है और आपको भी ढेर सारा प्यार।' अब इन दोनों बहनों का सोशल मीडिया पोस्ट देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि इनके बीच सब कुछ ठीक है। हालांकि, परिणीति चोपड़ा का कोई रिएक्शन अभी तक सामने नहीं आया है।