Parineeti Chopra Break Silence On Pregnancy Rumours: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' को लेकर चर्चा में है। फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है, लेकिन इस बीच एक्ट्रेस ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसका देखकर कोई भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएगा। आइए आपको बताते हैं कि आखिर परिणीति ने ऐसा क्या पोस्ट कर दिया?
परिणीति ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी
दरअसल, इन दिनों अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को लेकर अफवाहें सामने आ रही हैं कि वो जल्द ही मां बनने वाली हैं। हालांकि अब एक्ट्रेस ने बेहद फनी वे में लोगों का इसका जवाब भी दिया है। परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में प्रेग्नेंसी पर जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने बेहद फनी वे में लिखा है कि Kaftan Dress= Pregnancy, Oversized Tshirt= Pregnancy, Comfy Indian Kurta= Pregnancy। एक्ट्रेस के इस पोस्ट से साफ है कि भले ही उन्होंने फनी में वे में ये जवाब दिया है, लेकिन ये उन लोगों के लिए तमाचे जैसा है कि कुछ भी पहन लो मतलब प्रेग्नेंट हैं।
यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
इसके साथ ही परिणीति चोपड़ा के इस पोस्ट से साफ हो गया है कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट नहीं हैं और उनको लेकर बस अफवाहें उड़ाई जा रही है। जैसे ही परी का ये पोस्ट सामने आया तो सोशल मीडिया पर छा गया। इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी जमकर कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा कि सही बात है ऐसे नहीं बोलना चाहिए। दूसरे ने कहा कि मैम आप इन सब पर ध्यान मत दो। तीसरे यूजर ने कहा कि ये सब तो लोगों का काम है आप इग्नोर करो।