TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Madgaon Express X Review: 3 दोस्तों की आफत भरी ट्रिप देख थिएटर में लगे हंसी के ठहाके, X पर मिल रहे मजेदार रिएक्शन

Madgaon Express X Review: कुणाल खेमू अपनी शानदार एक्टिंग से पहले ही दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। अब उनकी पहली डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब साबित हो रही है। फिल्म को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Madgaon Express Twitter Review
Madgaon Express X Review: कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' (Madgaon Express) सिनेमाघरों में आज रिलीज हो गई है। फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए है। कुल मिलाकर दर्शकों को जो भी रिएक्शन सामने आए हैं, उससे साफ हो गया है कि फिल्म दर्शकों को गुदगुदाने में कामयाब रही है। आलम ये है कि फिल्म को देखने के बाद दर्शक सिनेमाघरों में हंसी से लोटपोट हो रहे हैं। इसका नतीजा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साफ देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं कि क्या कहती है हमारी जनता जनार्दन।

यहां देखें सोशल मीडिया रिएक्शन

बता दें कि फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' ने 22 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी है। फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद दर्शक सिनेमाघरों से बाहर आकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, 'क्या मस्त फिल्म है तीनों लड़के… और नोरा… वाह वाह क्या मजेदार है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'पहली ही बार में गेंद पार्क के बाहर। कहानी, अभिनय, पटकथा सब कुछ अमेजिंग है। फिल्म निश्चित रूप से छुपी रहेगी और पॉजिटिव डब्लूओएम और हॉलिडे पीरियड फिल्म को हफ्ते में अच्छा स्कोर करने में मदद करेगी।' यह भी पढ़ें: Swatantrya Veer Savarkar X Review: Randeep Hooda ने दर्शकों का दिल जीता या नहीं, X पर देखें रिव्यू तीसरे यूजर ने लिखा, 'ये वाकई में मजेदार है। शानदार मुक्के और पूरे समय लगातार हंसी। दिव्येंदु, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी, नोरा फतेही, उपेन्द्र लिमये और छाया कदम सभी धमाल मचा रहे हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह ऐसी फिल्म है, जो शानदार तरीके से हंसी और मैसेज देती है। म्यूजिक भी शानदार।' एक और यूजर ने लिखा, 'मडगांव एक्सप्रेस मजेदार सवारी है, कुछ सीन गुदगुदाते हैं, जबकि बाकी सीन्स ठीक हैं। स्क्रीन राइटिंग आपका ध्यान खींचती है। तीनों स्टार्स ने शानदार एक्टिंग की है।' गौरतलब है कि 'मडगांव एक्सप्रेस' के जरिए कुणाल खेमू ने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा है। फिल्म की स्टारकास्ट ने अपनी एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग से कमाल कर दिया है। बता दें कि फिल्म में दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी, नोरा फतेही और उपेंद्र मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं।


Topics: