Salaar Box office Collection:प्रभास की सालार (Salaar) पहले दिन से ही बॉक्सऑफिस पर अपना जलवा बिखेर रही है। इसने ओपनिंग डे पर 90.7 करोड़ की धुआंधार कमाई की थी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने रिलीज के सातवें दिन 468.50 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं अब इसको रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं। के 9 दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है, इसने 9 दिन तक कितने करोड़ कमाई की है आइए आपको बताते हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सालार ने 9 दिन 12.50 करोड़ की भारतीय कमाई की, इसके बाद सालार का अब तक का कुल कलेक्शन 329.62 करोड़ हो गया है।
कितना किया वर्ल्डवाइड कलेक्शन?
वहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की अगर बात करें तो ये 600 करोड़ से बस थोड़ा दूर है और इसने वर्ल्डवाइड 550 करोड़ का कलेक्शन किया है। तेलुगु भाषा में इस फिल्म की ऑक्यूपेंसी 52.73 तो वहीं हिंदी भाषा में इसकी ऑक्यूपेंसी 32.63 रही। एडवांस बुकिंग के मामले में इसने शाहरुख खान की डंकी को भी पीछे छोड़ दिया है। अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या सालार शाहरुख खान की पिछली फिल्म जवान और पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ पाएगी? रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने 23 वें दिन में 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ा था। बता दें जवान ने 23 वें दिन 1055 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर पठान के1050 कलेक्शन को रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।
क्या है फिल्म की कहानी?
'सालार' की कहानी की अगर बात करें तो प्रशांत नील के निर्देशन में बनी ये फिल्म खानसार की कहानी बताती है। खानसार एक बहुत ही डरावनी जगह है, यहां के अपने नियम है और वोटिंग में लोकतंत्र के लिए जगह नहीं है। अब अगर ऐसे में ये कहा जाए कि यहां सिर्फ ताकतवर लोगों का राज है तो ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। सालार में प्रभास के साथ श्रिया रेड्डी, श्रुति हसन, जगपति बाबू, बॉबी सिम्हा, टीनू आनंद, ईश्वरी राव, पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में हैं।