TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

रामायण में प्ले किया था लीड रोल, शादी के बाद छोड़ी एक्टिंग, Amitabh Bachchan के साथ है मशहूर एक्ट्रेस का कनेक्शन

Actress Played Lead Role in Ramayan: इस एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन के साथ भी कई फिल्मों में काम किया है, साथ ही रामायण में इनके किरदार को फैंस ने बहुत पसंद किया था।

image credit-social media
Actress Played Lead Role in Ramayan: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे चेहरे हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में शुरुआती दौर में अच्छा नाम कमाया। कुछ समय बाद इन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी और काम के लिए दूसरे देश चले गए। आज हम आपको उस एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि टीवी की दुनिया में भी एक अच्छा नाम कमाया है। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस पद्मा खन्ना (Padma Khanna) की। टीवी के मशहूर धारावाहिक रामायण की कैकेयी तो आपको याद ही होगी। पद्मा खन्ना ने रामानंद सागर के शो 'रामायण' (Ramayan) में कैकेयी का रोल प्ले किया था, अपने इस रोल के लिए एक्ट्रेस ने खूब सराहना हासिल की और घर-घर में एक नामी पहचान बन गई। बता दें, रामानंद सागर की रामायण टीवी पर 1987-88 के दौरान टेलिकास्ट हुई थी। पद्मा खन्ना बनारस की रहने वाली हैं और उन्हें एक्ट्रेस पद्मिनी और वैजयंतीमाला के सुझाव पर बॉलीवुड में लिया गया था।  हालांकि इन्होंने शादी के कुछ समय बाद एक्टिंग छोड़ दी थी। भोजपुरी फिल्मों में भी किया है काम पद्मा खन्ना ने हिंदी के साथ भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है, उन्होंने 1962 में आई भोजपुरी फिल्म 'गंगा मईया तोहे पियरी चढ़इबो' से बतौर एक्ट्रेस डेब्यू किया था। साथ ही उन्होंने फिल्म 'सौदागार' में अमिताभ बच्चन के साथ लीड रोल प्ले किया था। उन्हें बड़ा ब्रेक 1970 में मिला जब उन्होंने 'जॉनी मेरा नाम' में डांसर का रोल प्ले किया। इसके साथ ही उन्होंने 'लोफ़र', 'जान-ए-बहार' और 'पाकीज़ा' सहित कई अन्य फिल्मों में एक डांसर का रोल प्ले किया। पद्मा एक बेहतरीन डांसर है और उन्होंने सात साल की उम्र में पंडित बिरजू महाराज के अंदर ट्रेनिंग ली। ये भी पढ़ें-बॉलीवुड की इन 5 सेलेब्स ने झेली थी Body Shaming अमेरिका में है कथक एकेडमी पद्मा खन्ना के शादी-शुदा जीवन की अगर बात करें तो उन्होंने दिवंगत फिल्म निर्देशक जगदीश एल सिदाना से शादी की और यह कपल 1990 के दशक में संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य में चला गया। शादी के बाद पद्मा खन्ना ने फिल्मी दुनिया को छोड़ दिया। आज उनकी अमेरिका में कथक एकेडमी है। उनके बच्चे एकेडमी चलाने में उनकी मदद करते हैं।  


Topics:

---विज्ञापन---