TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Ira-Nupur Wedding: डांस वीडियो आते ही ट्रोल हुआ कपल, फैंस बोले-यह क्या शादी है जो एक हफ्ते से चल रही

Ira-Nupur Wedding: नुपुर शिखरे और आयरा खान अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उदयपुर गए हुए हैं, अब कपल का उदयपुर से डांस वीडियो सामने आया है।

pic credit-social media
Ira-Nupur Wedding: आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे (Ira Khan) की शादी हो गई है। कपल ने 3 जनवरी को रजिस्टर्ड मैरिज की थी। दोनों की शादी (Ira Khan and Nupur Shikhare Destination Wedding)  को लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है। इनका हर वीडियो नए ट्विस्ट से भरा होता है।  दोनों अपनी फैमिली वालों के साथ डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उदयपुर गए हुए हैं। इस बीच अब डेस्टिनेशन वेडिंग का एक वीडियो सामने आया है। जहां एक तरफ कपल ने बस कागजात पर हस्ताक्षर कर शादी का ठपा लगा दिया था। डेस्टिनेशन वेडिंग में दिखा अलग रंग दूसरी तरफ अब नुपुर और आयरा अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। कल इनकी मेहंदी सेरेमनी के वीडियो में नुपुर को जमकर डांस करते हुए देखा गया। एक दूसरे की आंखों में डूबे कपल अब कपल का डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद पहला वीडियो सामने आया है। पिंकविला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया गया है। आयरा ने ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा पहना तो वहीं नुपुर ग्रे कलर के सूट में नजर आए हैं। दोनों को रोमांटिक डांस करते देखा जा सकता है। कपल एक दूसरे की आंखों में डूबे हुए हैं और इनके चेहरे पर एक दूजे का होने की खुशी अलग ही दिखाई दे रही है। 'कपड़े पहन के इतना बुरा भी नहीं लगता' नुपुर आयरा के माथे पर किस भी करते हैं। इनके वीडियो पर अब यूजर्स ने अपने रिएक्शन्स देने शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, कुछ उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, इनकी शादी ही नहीं खत्म हो रही, दूसरे यूजर ने लिखा-कपड़े पहने के इतना बुरा भी नहीं लगता । एक का कहना है, ये कैसी शादी है जो खत्म ही नहीं हो रही। वहीं कुछ यूजर्स ने हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट किया है। साथ ही पिता आमिर खान  ने भी बेटी की शादी में बचना ए हसीनो पर जमकर डांस किया, एक्स पर उनका वीडियो सामने आया है।


Topics:

---विज्ञापन---