TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

पापा के बेहद करीब है बेटी शोरा, Nawazuddin Siddiqui ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें

Nawazuddin Siddiqui shared daughter video: नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखते हैं, पिछले साल पहली बार नवाजुद्दीन ने अपनी बेटी का एक वीडियो शेयर किया था, जिसे देख फैंस दीवाने हो गए थे।

image credit instagram
Nawazuddin Siddiqui shared daughter video: नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है, आज उनकी बेटी शोरा (Shora) सिद्दीकी का बर्थडे है। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी का एक वीडियो शेयर किया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी शोरा का एक क्यूट वीडियो पोस्ट किया है,  शोरा 14 साल की हो गईं। एक्टर ने शोरा की कई सारी फोटो जोड़कर ये वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक्ट्रेस का क्यूट से लेकर हर अंदाज देखने को मिल रहा है। साथ ही उनके इस पोस्ट पर फैंस शोरा को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। जहां एक में वह वैनिटी वैन के अंदर नाच रही हैं, वहीं दूसरे में वह क्यूट एक्सप्रेशन के साथ हाथ में कॉफी लिए हुए हैं। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है, सिंगिंग, डांसिग से लेकर साइकिल चलाने और जर्नी करने तक, शोरा अपने पिता के काफी करीब है। इस क्लिप में छोटी शोरा और नवाजुद्दीन के बचपन के दिनों की कई पुरानी फोटो भी शामिल हैं। इसमें स्टार किड की हाल के दिनों की कुछ खूबसूरत फोटो भी थीं। इन सभी को शेयर करते हुए नवाजुद्दीन ने बैकग्राउंड में एक गाना भी जोड़ा जो इस वीडियो को और अच्छा बना रहा है, गाने का टाइटल है, दुआ लीपा गाना बी द वन और कैप्शन में नवाजुद्दीन ने बधाई देते हुए लिखा "हैप्पीएस्ट बर्थडे शोरा।"

आलिया ने क्यों बदला नाम?

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बच्चों की अगर बात करें तो उनके दो बच्चे हैं-शोरा और दूसरा बेटा है यानी। पत्नी का नाम है आलिया सिद्दीकी, पिछले साल कुछ विवाद के कारण इस कपल ने तलाक लेने का फैसला ले लिया था, हालांकि बाद में मामला सुलझ गया। नवाजुद्दीन के बच्चों की पढ़ाई की अगर बात करें तो शोरा फिलहाल अपनी पढ़ाई कर रही हैं और आलिया के साथ रहती हैं आलिया आनंद पांडे रख लिया है। पत्नी आलिया ने नवाजुद्दीन पर लगाए थे गंभीर आरोप आलिया सिद्दीकी द्वारा नवाजुद्दीन पर उन्हें और यहां तक ​​कि उनके बच्चों को परेशान करने का आरोप लगाने के बाद से उनकी निजी जिंदगी सुर्खियों में है। आरोपों के बाद नवाज ने एक लंबा नोट लिखा था जिसमें उन्होंने बताया था कि वह अपनी दोनों बेटियों से प्यार करते हैं। उन्होंने कहा था इस धरती पर हर माता-पिता अपने बच्चे का अच्छा भविष्य चाहता है, इस तरह मैं भी अपने बच्चे का अच्छा चाहता हूं।    


Topics:

---विज्ञापन---