TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Main Atal Hoon First Review: अटल बिहारी के रोल में कैसे लगे Pankaj Tripathi? जानें फैंस का रिएक्शन

Main Atal Hoon First Review: अटल बिहारी बाजपेयी की बायोपिक पर बनी फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हो गई है, आइए हम आपको बताते हैं पंकज त्रिपाठी की इस फिल्म को लेकर फैंस की क्या प्रतिक्रिया है।

pic credit -instagram
Main Atal Hoon First Review: पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) स्टारर फिल्म 'मैं अटल हूं' आज सिनेमाघर में रिलीज हो गई है। ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की बायोपिक है, जब से फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हुआ था फैंस फिल्म देखने के लिए बेताब थे। आज उनका ये इंतजार खत्म हो गया और सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर फैंस के फर्स्ट रिव्यूज सामने आ रहे हैं। चलिए हम आपको बताते हैं पंकज त्रिपाठी की फिल्म फैंस के उम्मीदों पर कितनी खरी उतर पाई है। क्या हमेशा की तरह इस बार भी पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग फैंस के दिलों पर घर कर गई है? 'पार्टी से पहले देश आता है' एक्स पर लोगों ने फिल्म (Main Atal Hoon) को लेकर कमेंट्स की बाढ़ कर दी। एक्स पर एक यूजर ने लिखा, 'मैं अटल हूं' हमें एक महत्वपूर्ण मैसेज की याद दिलाती है, यूजर कहते हैं, फिल्म सिखाती है कि पार्टी से पहले देश आता है। एक ऐसे नेता की कहानी है जिसने हमेशा देश को पहले स्थान पर रखा।' पंकज त्रिपाठी की तारीफ में बोली ये बात दूसरे यूजर ने लिखा, अटल बिहारी बाजपेयी जी की लीडरशीप और देशभक्ति का अनुभव करने का कोई बेहतर तरीका नहीं हो सकता, यूजर ने फिल्म की तारीफ में आगे कहा, ये एक मोटिवेशनल कहानी है, जिसे हर भारतीय को देखना चाहिए। वहीं कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर पंकज त्रिपाठी की तारीफ के पुल बांध दिए हैं, यूजर ने कहा, पंकज त्रिपाठी एक बेहतरीन एक्टर हैं, मैं अटल हूं के लिए पंकज त्रिपाठी बेस्ट एक्टर हैं। एक ने तो यहां तक कह दिया पंकज त्रिपाठी ने एक बार साबित कर दिया कि वो बेस्ट एक्टर हैं, उनके जैसा कोई नहीं मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है। फिल्म के गाने को लेकर कैसा है रिएक्शन? फिल्म में पंकज त्रिपाठी के अलावा एक्टर पीयूष मिश्रा, पायल नायर, दया शंकर पांडे और अन्य कलाकार भी लीड रोल में हैं। फैंस को फिल्म के गाने भी बहुत पसंद आए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---