TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

जब डॉक्टरों ने मधुबाला का इलाज करने से कर दिया था मना

Madhubala Death Anniversary: मशहूर फिल्म अभिनेत्री मधुबाला की पुण्यतिथि के मौके पर आज हम उनकी जिंदगी से जुड़ी अनसुनी बातों के बारे में जानेंगे। यह भी जानेंगे कि आखिर डॉक्टरों ने उनका इलाज करने से मना क्यों कर दिया था। पढ़ें, यह खास रिपोर्ट...

Madhubala का इलाज करने से डॉक्टरों ने क्यों कर दिया था मना?
Madhubala Biography Movies Facts: हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री मधुबाला की आज पुण्यतिथि है। आज के ही दिन 23 फरवरी को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मधुबाला का जब भी जिक्र आता है तो 1960 में आई फिल्म 'मुगल-ए-आजम' की 'अनारकली' का किरदार सामने आ जाता है। इस किरदार ने उनके फिल्मी करियर को बुलंदियों तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। इस किरदार की आलोचकों ने भी खूब तारीफ की थी। मुगल-ए-आजम उस समय सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी। आइए, आपको मधुबाला के बारे में विस्तार से बताते हैं...

मधुबाला का जन्म कब हुआ?

मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनका वास्तविक नाम मुमताज जहां बेगम देहलवी था। वह अपने माता-पिता की 11 संतानों में से पांचवीं संतान थीं। मधुबाला के चार भाई-बहनों की मौत बचपन में ही हो गई थी। मधुबाला महज 8 साल की उम्र में मुंबई आ गईं और फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया।

सच हुई फकीर की भविष्यवाणी

कहा जाता है कि मधुबाला को लेकर एक फकीर ने भविष्यवाणी की थी कि वह आगे चलकर खूब नाम कमाएंगी, लेकिन उनका जीवन दुखों से भरा होगा। उनकी मौत कम उम्र में ही जाएगी यह भविष्यवाणी आगे चलकर सही साबित हुई।

केदार शर्मा ने दिया पहला ब्रेक

केदार शर्मा ने अपनी फिल्म नील कमल में मधुबाला को पहली बार मुख्य भूमिका निभाने का मौका दिया। यह फिल्म 1947 में आई थी। इस फिल्म में उन्हें राज कपूर के साथ अभिनय करने का मौका मिला था। इसी फिल्म के बाद उन्हें वीनस ऑफ द स्क्रीन कहा जाने लगा। इसके बाद उन्होंने 1949 में महल में काम किया। इस फिल्म का गाना आएगा आने वाला काफी पॉपुलर हुआ। इस फिल्म ने मधुबाला के करियर को बढ़ाने में काफी मदद की।

दिलीप कुमार-देवानंद समेत कई अभिनेताओं के साथ किया काम

मधुबाला ने महल की सफलता के बाद फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं दिखा। उन्होंने दिलीप कुमार, देवानंद और अशोक कुमार समेत कई अभिनेताओं के साथ काम किया।

मुगल-ए-आजम में दिखा मधुबाला का पूर्ण समर्पण

मुगल-ए-आजम की शूटिंग के दौरान मधुबाला बीमार थीं, लेकिन उन्होंने यह बात फिल्म के निर्देशक के. आसिफ को नहीं बताई। मधुबाला ने अनारकली के किरदार में खुद को पूरी तरह समर्पित कर दिया। उन्होंने तबियत खराब होने के बावजूद भी शूटिंग करना जारी रखा। जब 5 अगस्त 1960 को मुगल-ए-आजम रिलीज हुई तो दर्शकों ने भी उनकी जमकर तारीफ की। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए भी नॉमिनेट किया गया।

डॉक्टर ने इलाज करने से कर दिया था मना

मधुबाला हृदय रोग से पीड़ित थी। इसका पता 1950 में ही चल गया था, लेकिन इस बात से फिल्म इंडस्ट्री को अनजान रखा गया। कभी-कभी फिल्म के सेट पर ही उनकी तबीयत खराब हो जाती थी। जब उन्हें इलाज के लिए लंदन ले जाया गया तो वहां के डॉक्टरों ने सर्जरी करने से मना कर दिया, क्योंकि उन्हें डर था कि इससे उनकी जान जा सकती थी। मधुबाला ने अपनी जिंदगी के 9 साल बिस्तर पर बिताये। यह भी पढ़ें: B Grade फिल्में और सिर्फ 37 रुपये एक दिन की सैलरी, फिर भी सुपरस्टार बन गई ये हसीना

मधुबाला की आखिरी फिल्म कौन सी थी?

मधुबाला की आखिरी फिल्म 'ज्वाला' थी, जो उनकी मौत के दो साल बाद 1971 में रिलीज हुई थी। इससे पहले, उन्होंने शराबी, हाफ टिकट, ब्वॉयफ्रेंड, झुमरू, पासपोर्ट, जाली नोट और महलों के ख्वाब जैसी फिल्मों में नजर आई थीं।

मधुबाला की प्रमुख फिल्में

  • बरसात की रात
  • दो उस्ताद
  • इंसान जाग उठा
  • कल हमारा है
  • बागी सिपाही
  • हावड़ा ब्रिज
  • पुलिस
  • काला पानी
  • चलती का नाम गाड़ी
  • फागुन
  • गेटवे ऑफ इंडिया
  • एक साल
  • यहूदी की लड़की
  • नकाब
  • रेल का डिब्बा
  • अरमान
  • संगदिल
  • बादल
  • बेकसूर
  • हंसते आंसू
  • अपराधी
  • दौलत
  • नेकी और बदी
  • पारस
  • सिंगार
  • दिल की रानी
  • खूबसूरत दुनिया
  • सात समुद्रों की मल्लिका
  • पुजारी
  • बसंत

मधुबाला की शादी किससे हुई थी?

मधुबाला ने मशहूर गायक किशोर कुमार से 1960 में शादी की थी। हालांकि, उस समय किशोर दा शादीशुदा थे। उनके परिवार ने मधुबाला को कभी स्वीकार नहीं किया। वे मानते थे कि किशोर कुमार की पहली शादी टूटने की जिम्मेदार मधुबाला थीं। हालांकि, मधुबाला की पहली पसंद दिलीप कुमार थे। वे 'ज्वार भाटा' के सेट पर पहली बार दिलीप कुमार से मिली थीं। मुगल-ए-आजम की शूटिंग के दौरान उनका प्रेम और भी गहरा हो गया, लेकिन मधुबाला के लालची रिश्तेदारों ने यह शादी नहीं होने दी। यह भी पढ़ें: कौन है अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी? जिसपर हावी हुआ ‘शैतान’


Topics:

---विज्ञापन---