TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Ira khan Nupur Shikhare Wedding: कोर्ट मैरिज के बाद दोनों की शादी का पहला वीडियो भी आया सामने, आमिर खान दिखे भावुक

Ira Khan Nupur Shikhare Wedding video : नुपुर शिखरे और आयरा खान ऑफिशियली एक दूजे के हो गए हैं, वहीं अब कोर्ट मैरिज के बाद नए वीडियो में कपल घरवालों के साथ फोटोज खिंचवा रहा है।

photos credit-instagram
Ira Khan Nupur Shikhare First Wedding video: आमिर खान की लाडली आयरा खान और नुपुर शिखरे ने कोर्ट मैरिज कर ली। मैरिज के बाद एक वीडियो सामने आया था, जिसमें नुपुर शिखरे कागज पर हस्ताक्षर कर रहे थे। अब दोनों की शादी का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें आमिर खान को भी ताली बजाते देखा गया। वहीं अब रेजिस्टर्ड मैरिज के बाद कपल घरवालों और शादी में आए मेहमानों के साथ फोटो खिंचवाते नजर आ रहा है और मीडिया के सामने जमकर पोज दे रहा है। फैमिली मेंबर्स के साथ दिए पोज विरल भयानी के अकाउंट पर कपल का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है आयरा खान और नुपुर (Ira Khan Nupur Shikhare  Wedding) पिता आमिर खान के साथ पोज दे रहे हैं। इसके बाद कपल ने एक फैमिली फोटो खिचवाईं, जिसमें आयरा खान की मां रीना दत्ता, पिता आमिर खान, सौतेली मां किरण राव, आयरा के भाई जुनैद और आजाद, नूपूर की मां उत्तम शिखरे नजर आए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है सभी फैमिली मेंबर्स के चेहरे पर मुस्कान है तो वहीं आमिर खान खुशी के साथ-साथ थोड़ा भावुक होते नजर आ रहे हैं। फैंस ने कपड़े देख किया ट्रोल बता दें जहां नुपुर ने कोर्ट मैरिज के लिए हॉफ पैंट और बनियान लुक रखा था वहीं अब उन्हें ब्लू शेरवानी में देखा जा सकता है, तो वहीं आयरा खान ने प्लाजो के साथ ब्लू ब्लाउज और चुनरी को पेयर किया है, इस लुक में वो बहुत प्यारी लग रही हैं। फैंस ने भी वीडियो पर मजेदार कमेंट्स की बरसात कर दी है, एक ने लिखा, लहंगा पहनने का तरीका थोड़ा कैजुअल है, दूसरे ने लिखा, इन्होंने एक बार फिर से साबित कर दिया पैसों से क्लास नहीं आता। वहीं कुछ लोगों ने आमिर खान को भी ट्रोल करना शुरू कर दिया है, यूजर्स ने लिखा-लगता है 3 इडियट्स के सेट से पगड़ी चुरा ली है। फैंस के कमेंट्स अभी भी जारी हैं, कुछ यूजर्स ने फैमिली के सिंपल लुक की भी तारीफ की।


Topics:

---विज्ञापन---