TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

पति से अलग होने के बाद कैसी है हालत? ईशा देओल ने पहली बार चुप्पी तोड़ी, बताया अब कहां रहेंगी?

Entertainment News: जब से ईशा देओल और भरत तख्तानी की तलाक की खबर सामने आ रही है तब से ईशा मीडिया के सामने नहीं आईं लेकिन हाल ही में वो पैप्स के सामने आईं और अपना हाल भी बताया। वह अपना दर्द छुपाने की कोशिश कर रही थीं। इस दौरान उनका लुक भी देखने लायक था।

Entertainment News: आंखो में दर्द लिए चेहरे पर मुस्कान के साथ तलाक के बाद पहली बार कैमरे के सामने आई ईशा देओल। जब से ईशा देओल और भरत तख्तानी की तालाख की खबर सामने आई है तब से हर कोई ईशा के बारे में जानने के लिए बेकरार है। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ईशा देओल तालाख के बाद किस हाल में है। तो अब खुद ईशा कैमरे के सामने आई हैं और इस दौरान उनकी आंखो में बसा-बसाया घर टूटने का दर्द लोगों को नजर आया।

मीडिया को बताया अपना हाल 

दरअसल पिछले दिनों ही मीडिया में स्टेटमेंट जारी कर ईशा और भरत तख्तानी ने इस खबर को कनफर्म किया था कि वो दोनों 11 साल बाद अलग हो रहे हैं। तो वहीं आज उस ऐलान के बाद पहली बार पैप्स के कैमरों पर ईशा देओल स्पॉट हुईं। इस दौरान ईशा की लुक की बात करें तो वो व्हाइट क्रोप टॉप और जीन्स में स्पोट हुई थी। लेकिन लोगों का ध्यान उनके लुक पर नहीं उनके हाव-भाव पर गया। भले ही ईशा कैमरे के सामने हंसती मुस्कुराती हुई नजर आईं। पैप्स ने ईशा से पूछा कि आप कैसे हो तो उन्होंने कहा मैं ठीक हूं आप कैसे हो। ईशा ने दुनिया से अपने दुख छुपाने की लाख कोशिशें की लेकिन फिर भी लोगों की नज़रों में उनका दुख सामने आया। अब असल में वो कैसा फील कर रही हैं इस बारे में तो उनसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता। लेकिन अगर आप ये सोच रहे होंगे कि ईशा तालाक के बाद कहां जा रही है। तो बता दें कि वह रकुल प्रीत और जैकी की शादी अटेंड करने गोवा जा रही हैं। 21 फरवरी तक ईशा रकुल और जैकी की शादी के लिए गोवा में ही रहेंगी।

तलाक के बाद कहां रहेंगी ईशा?

ईशा की दोनों बेटियां उनके साथ ही हैं और उन्होंने पति का घर छोड़ दिया है। तलाक के बाद से ईशा अपनी मां हेमा मालिनी के घर रह रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक भरत अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बेंगलुरू में रहते हैं लेकिन इस खबर पर अभी कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।


Topics:

---विज्ञापन---