TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Dunki Box office Collection Day 2: सालार की आंधी में गिरी Dunki की कमाई, पठान-जवान से भी रह गई पीछे

Dunki Box Office Collection 2: डंकी ने पहले दिन 30 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे दिन जब सिनेमाघर में प्रभास की सालार रिलीज हो गई तो इसके कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है।

image credit-instagram
Dunki Box Office Collection 2: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर फिल्म डंकी (Dunki) 21 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज हो गई। इसने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग की, लेकिन अब दूसरे दिन प्रभास की सालार रिलीज का इस पर गहरा असर पड़ा और अब डंकी के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है। Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, डंकी ने ओपनिंग डे पर 30 करोड़ की कमाई की, लेकिन दूसरे दिन ही इसकी कमाई घट गई। इसने रिलीज के दूसरे दिन 20 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं सालार ने पहले दिन 95 करोड़ रुपए की जबरदस्त ओपनिंग की। डंकी के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की अगर बात करें तो इसने अबतक 58 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। मुंबई और चेन्नई ने भारत के अन्य शहरों की तुलना में सबसे अधिक कमाई की है। फिल्म की कुल कमाई 101 करोड़ हो गई है। शाहरुख की पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड देखा जाए तो ये डंकी का कलेक्शन उनकी तुलना में काफी कम है। पठान ने तीसरे दिन 38 करोड़ की कमाई की थी, वहीं जवान ने तीसरे दिन 68 करोड़ का कलेक्शन किया था। उम्मीद है वीकेंड पर डंकी के कलेक्शन में इजाफा देखने को मिलेगा। कैसी है कहानी? डंकी ऐसे लोगों की कहानी है, जो पैसा कमाने के लिए दूसरे देश जाते हैं और उनको वीजा नहीं मिल पाता तो वो डंकी के जरिए विदेश जाते हैं, ये रास्ता काफी खतरनाक और चुनौतियों से भरा होता है। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर हैं। डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ शाहरुख खान का ये पहला प्रोजेक्ट है। इस फिल्म का बजट 120 करोड़ है। फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन फिल्म को ट्विटर पर भी दर्शकों के मिले -जुले रिस्पॉन्स मिल रहे हैं, कई लोग फिल्म की कहानी को काफी इंटेंस और इमोशनल बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों का कहना है फिल्म में विलेन और एक्शन की कमी है जो इसे बोरिंग बना देता है । सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने विक्की कौशल के रोल की भी काफी तारीफ की है और कहा है उनका रोल लोगों के दिल पर दस्तक देता है।


Topics:

---विज्ञापन---