Bhakshak Teaser: भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज 'भक्षक' (Bhakshak) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, ये जल्द ही 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो जाएगी। इस सीरीज का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर काफी इमोशनल है और इस क्राइम ड्रामा सीरीज की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। दरअसल इस सीरीज में बिहार के विवादित मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस का मुद्दा उठाया गया है।
खोजी पत्रकार के रूप में भूमि पेडनेकर ने वैशाली सिंह का रोल प्ले किया है, जो महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को सबके सामने लाना चाहती हैं। टीजर में भूमि पेडनेकर का दमदार अंदाज नजर आया है। भक्षक के टीजर के आखिर में देखा गया है भूमि एक बच्ची से कहती दिखती हैं, बच्चों के अधिकार के लिए लड़ रहे हैं हम, समझ रही हो? टीजर देख समझ में आ रहा है कि फिल्म की कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी। इस सीरीज के डायरेक्टर पुलकित वर्मा हैं।
ये भी पढ़ें-साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर होगा ‘एक्शन’ का धमाका, कोविड के समय में शुरू हुई थी शूटिंग
इस सीरीज में संजय मिश्रा, भूमि पेडनेकर, आदित्य श्रीवास्तव और सई तमहांकर लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। इसे गौरी खान और गौरव वर्मा ने प्रोड्यूस किया है। इसे शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के बैनर तले बनाया गया है। बता दें इस सीरीज की शूटिंग कोविड के समय में शुरू हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरीज में जो किरदार अब भूमि प्ले कर रही हैं ये पहले शाहरुख खान करने वाले थे। वहीं भूमि की पिछली फिल्मों की अगर बात करें तो इससे पहले भूमि 2023 में थैंक्यू फॉर कमिंग और लेडी किलर में दिखाई दी थीं।