Ali Fazal in 3 Idiots: राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की फिल्म 3 इडियट्स तो आपको याद ही होगी। साल 2009 में आई कॉलेज लाइफ स्टूडेंट्स पर आधारित इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया था । आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी इसमें लीड रोल में थे, साथ ही अली फजल ने भी इस फिल्म से डेब्यू किया था। अली फजल (Ali Fazal) ने एक इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाया, फिल्म की शूटिंग के दौरान अली फजल की शर्ट फट गई थी, जिसके बाद राजकुमार हिरानी ने अली को गिफ्ट में एक जैकेट दे दी थी ।
ये सब कैसे हुआ और राजकुमार हिरानी ने अली फजल को इस रोल के लिए कैसे सलेक्ट किया, इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं। अली ने इंटरव्यू के दौरान बताया था, राजकुमार हिरानी सर ने मुझे पृथ्वी थिएटर में प्ले करते हुए देखा था। तब मैं कॉलेज के तीसरे साल में था, उन्होंने बताया उनकी एक टी शर्ट थी, जिसे वो हफ्ते में चार बार पहनते थे और ऑडिशन के लिए भी वो वही टी शर्ट पहनकर गए थे।---विज्ञापन---
---विज्ञापन---