TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

Anant-Radhika की Pre-Wedding में चमके तीनों ‘खान’, देखें Bollywood Night के इनसाइड वीडियो

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding Day 2: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी के दूसरे दिन सितारों ने महफिल सजाई। बी-टाउ स्टार्स ने बेहद कमाल का डांस किया और हर किसी का दिल जीता। सोशल मीडिया पर अब इसके वीडियो वायरल हो रहे हैं।

Anant Radhika Pre Wedding
Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding Day 2: गुजरात के जामनगर में इन दिनों जश्न का माहौल बना है, हो भी क्यों ना भई मशहूर बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग जो है। बीते दिन यानी 2 मार्च को इस ग्रैंड प्री-वेडिंग का दूसरा दिन था, जिसमें बॉलीवुड सितारों ने अपनी-अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी, जिसके वीडियोज अब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

शाहरुख, सलमान और आमिर खान

अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी के दूसरे दिन स्टेज पर तीनों 'खान' यानी शाहरुख, सलमान और आमिर खान खूब थिरके। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शाहरुख, सलमान और आमिर बेहद कमाल का डांस कर रहे हैं। जहां तीनों ने फिल्म 'आरआरआर' के मशहूर गाने 'नाटू-नाटू' पर धमाकेदार डांस किया तो वहीं सलमान के स्टेप को शाहरुख और आमिर ने भी फॉलो किया। तीनों खान इस दौरान स्टेज पर खूब मस्ती करते नजर आए। वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

अंबानी फैमिली के इस ग्रैंड इवेंट में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। कपल ने इस दौरान स्टेज पर धूम मचाई और 'गल्लां गुडियां' पर बेहद कमाल का डांस किया। इतना ही नहीं बल्कि होने वाली मां दीपिका और पिता रणवीर ने अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी में गरबा भी किया, जिस पर यूजर्स दिल हार गए।

जान्हवी कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडे, खुशी कपूर और मनीष मल्होत्रा

बात जब अंबानी फैमिली के किसी इवेंट की हो, तो उसमें बी-टाउन की हसीनाओं का जलवा ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी में जान्हवी कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडे, खुशी कपूर और मनीष मल्होत्रा ने 'बोले चुड़ियां' पर एक साथ डांस किया। सभी के डांस को खूब तारीफें मिली। यह भी पढ़ें- Jhalak Dikhla Jaa 11: वाइल्डकार्ड एंट्री के बाद भी Manisha Rani बनीं विनर, ट्रॉफी को Kiss करती आईं नजर


Topics:

---विज्ञापन---