Oscar Awards 2024, John Cena: 'ऑस्कर 2024' में कुछ ऐसा हुआ, जिससे एक बार फिर सोशल मीडिया पर 96वें अकादमी अवॉर्ड्स (96th Academy Awards) को लेकर चर्चा शुरू हो गई। दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 'ऑस्कर' के मंच पर WWE स्टार और एक्टर जॉन सिना बिना कपड़ों के ही पहुंच गए हैं। हालांकि ये सच नहीं है और अब इसकी सच्चाई भी सामने आ गई है।
बिना कपड़ों के नहीं थे जॉन
सोशल मीडिया पर 96वें अकादमी अवॉर्ड्स से जैसे ही ये वीडियो सामने आया, तो इंटरनेट पर चर्चा की तो जैसे सुनामी आ गई। हर कोई इस पर रिएक्ट करने लगा। अब इस मामले की सच्चाई भी सामने आ गई है और ये साफ हो गया है कि ऑस्कर के मंच पर जॉन बिना कपड़ों के नहीं गए थे। जॉन ने अपने प्राइवेट पार्ट्स को कवर करने के लिए स्किन कलर की शीट को यूज किया था।
विनर्स के नाम वाले लिफापे से कवर किया प्राइवेट पार्ट
इन फोटोज के सामने आने के बाद ये साफ हो गया है कि जॉन बिना कपड़ों के स्टेज पर नहीं गए थे। बता दें कि जब 'ऑस्कर 2024' को होस्ट कर रहे जिमी किमेल ने जॉन को स्टेज पर बुलाया था, तो उन्होंने इसके लिए थोड़ा टाइम लिया। जॉन तुरंत स्टेज पर नहीं आए और स्टेज के पीछे ही कुछ सेकेंड खड़े रहे। इसके बाद वो धीरे-धीरे मंच पर आए। इस दौरान उन्होंने अपने प्राइवेट पार्ट को विनर्स के नाम वाले लिफापे से कवर किया था। जॉन के इसी वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया था।