West Bengal Class 10 Result 2023: 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां एक क्लिक में करें चेक
West Bengal Class 10 Result 2023: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।
इस परीक्षा में जिन भी छात्रों ने भाग लिया है वे आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org या wb.allresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे। छात्र रिजल्ट देखने के लिए नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक का भी उपयोग कर सकते हैं।
WB माध्यमिक परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित होने वाले छात्र अपने रोल नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करके अपना परिणाम देख सकेंगे। पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा 2023 23 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस साल कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में कुल 6,98,627 छात्र शामिल हुए थे। छात्र नीचे दी गई आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
West Bengal Class 10 Result 2023: ऐसे कर सकेंगे चेक
-WBBSE की आधिकारिक वेबसाइट – wbresults.nic.in पर जाएं।
-होमपेज पर पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा परिणाम 2023 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
-उम्मीदवारों को माध्यमिक परिणाम 2023 लिंक पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।
-रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट करें।
-WB 10वीं परिणाम 2023 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।
West Bengal Class 10 Result 2023: रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
West Bengal Class 10 Result 2023: कितने प्रतिशत छात्र हुए पास?
स साल वेस्ट बंगाल बोर्ड का 10वीं का कुल पास प्रतिशत 86.15 फीसदी रहा। डब्ल्यूबी माध्यमिक परीक्षा 2023 में इस साल कुल 5,65,428 छात्रों ने एग्जाम क्लियर किया है और करीब 6,98,637 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। पास होने वालों में 306253 लड़के और कुल 376068 लड़कियां शामिल हैं। पश्चिम बंगाल बोर्ड माध्यमिक परीक्षा 2023 में टॉप देबदत्त माझी ने किया है। देबदत्त ने 700 में से 697 अंक प्राप्त किए हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.