TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

UPSC CDS I रिजल्ट 2025 जारी, 8516 उम्मीदवार हुए इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई

UPSC CDS (I) Result 2025: यूपीएससी ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा - I, 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 8516 उम्मीदवार पास हुए हैं, जो अब इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।

UPSC CDS (I) Result 2025 Declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) परीक्षा - I, 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। UPSC द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार, कुल 8516 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास की है और अब वे इंटरव्यू (SSB) राउंड के लिए क्वालीफाई कर गए हैं। किन-किन कोर्सों के लिए होगा इंटरव्यू: सफल उम्मीदवारों का इंटरव्यू रक्षा मंत्रालय की सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (SSB) द्वारा निम्न कोर्सों में भर्ती के लिए लिया जाएगा: - इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA), देहरादून – 160वां DE कोर्स (जनवरी 2026 से शुरू) - इंडियन नेवल अकादमी (INA), एझीमाला, केरल – कोर्स (जनवरी 2026 से शुरू) - एयर फोर्स अकादमी (AFA), हैदराबाद – 219वां प्री-फ्लाइंग ट्रेनिंग कोर्स (जनवरी 2026 से शुरू) - ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA), चेन्नई – 123वां SSC (पुरुष) कोर्स (अप्रैल 2026 से शुरू) - OTA, चेन्नई – 37वां SSC (महिला) गैर-तकनीकी कोर्स (अप्रैल 2026 से शुरू) जरूरी डॉक्यूमेंट कहां और कब जमा करने हैं? उम्मीदवारों को अपनी डेट ऑफ बर्थ, एजुकेशनल क्वालीफिकेशन, NCC सर्टिफिकेट आदि के ओरिजनल डॉक्यूमेंट संबंधित ऑफिस में जमा करने होंगे: IMA/SSC (पहली पसंद): पता: IHQ of MoD (Army), West Block III, R.K. Puram, New Delhi - 110066 आखिरी तारीख: IMA/INA – 1 जनवरी 2026 | SSC – 1 अप्रैल 2026 Navy (पहली पसंद): पता: IHQ of MoD (Navy), DMPR, Room No. 204, C Wing, Sena Bhawan, New Delhi - 110011 आखिरी तारीख: 1 जनवरी 2026 Air Force (पहली पसंद): पता: Air HQ, J Block, Room No. 17, Opp. Vayu Bhawan, Motilal Nehru Marg, New Delhi - 110106 आखिरी तारीख: 13 नवंबर 2025 नोट: ये डॉक्यूमेंट UPSC को नहीं भेजने हैं। Army को पहली पसंद देने वालों के लिए जरूरी सूचना: जिन उम्मीदवारों की पहली पसंद Indian Army (IMA/OTA) है, उन्हें www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है, ताकि उन्हें SSB इंटरव्यू की सूचना भेजी जा सके। जिन्होंने पहले ही रजिस्ट्रेशन कर लिया है, उन्हें फिर से रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है। असफल उम्मीदवारों के मार्क्स कब मिलेंगे? जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल नहीं हो सके, उनके मार्क्स-शीट OTA के फाइनल रिजल्ट के 15 दिन बाद UPSC की वेबसाइट पर 30 दिनों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। UPSC CDS (I) 2025 रिजल्ट कैसे देखें: - सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। - इसके बाद होमपेज पर “CDS I 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें। - अब आप रिजल्ट PDF खोलें। - यहां आप अपना रोल नंबर या नाम खोजें। - आप रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें।


Topics:

---विज्ञापन---