Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

UP Board Result 2025: मार्कशीट को लेकर आया बड़ा अपडेट, वाटरप्रूफ और नए डिजाइन में होगी जारी

यूपी बोर्ड 2025 का रिजल्ट 25 अप्रैल के बाद कभी भी जारी हो सकता है और इस बार छात्रों को पहली बार रिजल्ट के साथ ही डिजिटल डुप्लीकेट मार्कशीट भी मिलेगी। यह मार्कशीट डिजीलॉकर और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी, जिससे छात्रों को आगे की पढ़ाई या प्रवेश प्रक्रिया में कोई दिक्कत नहीं होगी।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट 25 अप्रैल के बाद किसी भी दिन घोषित किया जा सकता है। जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इस बार बोर्ड ने छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नई पहल की है। रिजल्ट के कुछ ही मिनटों बाद छात्रों को डिजिटल डुप्लीकेट मार्कशीट उपलब्ध कराई जाएगी। डिजिटल मार्कशीट: पहली बार एक क्लिक में सभी जानकारी यूपी बोर्ड ने पहली बार यह व्यवस्था की है कि जैसे ही रिजल्ट आएगा, छात्र उसी समय अपनी डुप्लीकेट मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। यह मार्कशीट पूरी तरह ओरिजनल मार्कशीट जैसी होगी, जिसमें निम्नलिखित जानकारियां होंगी: - छात्र का नाम - पिता का नाम - डेट ऑफ बर्थ - रोल नंबर - रजिस्ट्रेशन नंबर - सब्जेक्ट वाइज मार्क्स आदि डिजीलॉकर और वेबसाइट - दोनों जगह उपलब्ध होगी मार्कशीट छात्र इस डुप्लीकेट मार्कशीट को डिजीलॉकर (DigiLocker) में भी सुरक्षित रख सकेंगे, जिससे भविष्य में कॉलेज एडमिशन या नौकरियों के लिए इस्तेमाल करना आसान होगा। इसके अलावा, यह मार्कशीट यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर भी मौजूद रहेगी और सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट एवं डिपार्टमेंट इसे वेलिड मानकर वेरिफाई कर सकेंगे। मार्कशीट का बदला लुक: अब वाटरप्रूफ और नए डिजाइन में बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने जानकारी दी है कि इस बार यूपी बोर्ड की मार्कशीट को नई डिजाइन और रंग में जारी किया जाएगा। यह मार्कशीट वॉटरप्रूफ होगी, जिससे इसे लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकेगा। इसके अलावा, रिजल्ट घोषित होने के 15 दिनों के भीतर छात्रों को उनके स्कूल से ओरिजनल मार्कशीट भी मिल जाएगी। 12 दिन में हुई परीक्षा, 54 लाख से अधिक छात्र शामिल इस साल की यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक चलीं, जो कि केवल 12 कार्य दिवसों में संपन्न हुईं। इसके बाद आंसर शीट का मूल्यांकन कार्य 19 मार्च से 2 अप्रैल के बीच किया गया। दरअसल, इस बार कुल 54,37,233 छात्रों ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से लगभग 5.56% विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे। आगे की पढ़ाई में नहीं होगी रुकावट बोर्ड की इस डिजिटल पहल से लाखों छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्हें कॉलेज एडमिशन, स्कॉलरशिप आवेदन या अन्य शिक्षा संबंधी प्रक्रियाओं में अब मार्कशीट की प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी। रिजल्ट के साथ ही उन्हें एक वेलिड डिजिटल डॉक्यूमेंट मिल जाएगा जो हर जगह स्वीकार किया जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---