UP Board 10th or 12th Toppers District Wise: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। दोनों ही नतीजों में उत्तर प्रदेश के सीतापुर का दबदबा है। सीतापुर के सीता बाल विकास मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र शुभम वर्मा ने 12वीं और प्राची निगम ने 10वीं की परीक्षा में बाजी मारी है। वहीं टॉप 10 में भी सीतापुर के 4 बच्चे शामिल हैं। तो आइए देखते हैं यूपी के अन्य जिलों के टॉपर कौन-कौन हैं?
UP Board 10th Toppers की टॉप 10 लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करेंसीतापुर के कई टॉपर
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों में सीतापुर के कई टॉपर्स मौजूद हैं। 10वीं में सीतापुर के चार बच्चों के नाम टॉप 10 में शामिल हैं। इस लिस्ट में टॉपर प्राची निगम के अलावा नव्या सिंह, स्वाती सिंह और वैष्णवी का नाम मौजूद है। 12वीं की टॉप 10 लिस्ट में भी सीतापुर के चार बच्चे हैं। टॉपर शुभम वर्मा के अलावा सीतापुर से राज वर्मा, कशिश मौर्य और शीतल वर्मा ने टॉप किया है।
UPMSP UP Board 10th 12th Result 2024 की लाइव अपडेट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें