इस साल बोर्ड परीक्षाओं के लिए 2.59 लाख छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा में 1,27,324 छात्र उपस्थित हुए। इस साल 12वीं में 80.98 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल रहे।
जानें इस बार के 12वीं टॉपर्स
तनु चौहान, आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर, यूएसनगर - 97.60 प्रतिशत
हिमानी, जीजीआईसी चिनियालीसौड़, उत्तरकाशी - 97.00 प्रतिशत
राज मिश्रा, एसवीएम इंटर कॉलेज सितारगंज, यूएसनगर - 96.60 प्रतिशत