TrendingAllu ArjunInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर, सरकारी स्कूलों में सिखाए जाएंगे खेती-किसानी के गुर

Students Will Learn The Tricks Of Farming Along With Studies इस योजना को पहले 29 स्कूलों में शुरू किया जाएगा। जिसमें आईसीएआर की ओर से कृषि विकास और कृषि क्लबों में अलग-अलग गतिविधियों के बारे में एक सप्ताह का कैप्सूल कृषि पाठ्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Students Will Learn The Tricks Of Farming Along With Studies: राजधानी के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र अब पढ़ाई के साथ-साथ खेती-किसानी के भी गुर भी सीखेंगे। इसमें पांचवीं से आठवीं कक्षा के छात्र हिस्सा लेंगे। स्कूलों में कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए यह पाठ्यक्रम पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू होगा। इसके लिए स्कूलों में कृषि क्लब बनेगे। इसमें विद्यालय के  छात्रों को उन्नत किस्मों के बीज की जानकारी, जैविक खेती,  मौसम के अनुकूल खेती व इसके फायदे समेत कृषि से जुड़ी अन्य आवश्यक चीजों के बारे में बताया जाएगा। साथ ही स्कूल गार्डन में ही खेती को लेकर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। शिक्षा निदेशालय की जानकारी के अनुसार इस योजना को पहले 29 स्कूलों में शुरू किया जाएगा। जिसमें आईसीएआर की ओर से कृषि विकास और कृषि क्लबों में अलग-अलग गतिविधियों के बारे में एक सप्ताह का कैप्सूल कृषि पाठ्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आईसीएआर इस पाठ्यक्रम के लिए पांच स्कूलों को गोद भी लेगा। इस पाठ्यक्रम में प्रत्येक स्कूल के कृषि क्लब में छात्रों के साथ पांच शिक्षक शामिल होंगे। इस संबंध में संबंधित स्कूलों के स्कूल प्रमुखों और नोडल शिक्षकों की बैठक आठ नवंबर, 2023 को आईसीएआर द्वारा आयोजित की जाएगी।

 कृषि प्रशिक्षण शुरू होगा

छात्र स्कूलों में गार्डन में होने वाली खेती के प्रशिक्षण के दौरान खुद ही खेती की देख-रेख भी करेंगे। इसमें छात्रों को फसलों की किस्म, उसके प्रकार, किस मौसम में कौन सी फसल उगाई जाती है, उससे संबंधित विषय के बारे में जानकारियां दी जाएंगी।

कृषि अनुसंधान में इंटर्नशिप मौका मिलेगा

जानकारी के अनुसार शिक्षा शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कृषि क्लब का उद्देश्य प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तरों पर कृषि को एक विषय के रूप में मुख्यधारा में लाना और कृषि शिक्षा के बारे में जागरूकता प्रदान करना। इससे छात्रों को भी कृषि में अपना भविष्य बनाने के अवसर मिलेंगे। इसे लेकर कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में इंटर्नशिप कार्यक्रम भी शामिल होगा। जहां छात्र कृषि इंटर्नशिप कर सकते हैं।

कृषि क्लब अब स्कूल में शुरू होंगे

इसे पायलट प्रोजेक्ट के तहत 29 स्कूलों में कृषि क्लब स्थापित होंगे। इसमें पूर्वी व उत्तर-पूर्वी दिल्ली के तीन स्कूल, उत्तर दिल्ली के दो व उत्तर-पश्चिम दिल्ली के पांच, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पांच, दक्षिण व दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के दो-दो, नई दिल्ली व मध्य दिल्ली के एक-एक स्कूल शामिल हैं। वहीं, आईसीएआर ने दक्षिण पश्चिम-ए के स्थित जीबीएसएसएस पूसा, एसकेवी पूसा, जीबीएसएसएस-नारायणा व एसबीवी-नारायणा स्कूल को गोद लिया है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.