RJS Topper Anjali Janu ने बताए सफलता के मंत्र, गांव की लड़कियों को दी ये प्रेरणा
Anjali Janu RJS Topper: राजस्थान हाईकोर्ट में सिविल जज की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का फाइनल रिजल्ट कल 30 अगस्त को जारी कर दिया गया था। राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (RJS)- सिविल जज कैडर 2021 परीक्षा की टॉपर अंजली जानू ने 214 अंक हासिल किए है। RJS Topper अंजलि ने सफलता के कुछ खास मंत्र बताए हैं और साथ ही उनके सक्सेस के बारें में भी स्टूडेंट्स को कुछ टिप्स दिए हैं।
श्रीडूंगरगढ़ के गांव धीरदेसर चोटियान की बेटी अंजली जानू ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता और दोस्तों को देती हैं। उनके पिता सुरेश कुमार जानू बीदासर के स्कूल में पुस्कालयाध्यक्ष के पद पर कार्यरत है और माता सुधा जानू रिड़ी में राजकीय विद्यालय में अध्यापिका है।
दो भाइयों की इकलौती बहन
अंजली दो भाइयों की इकलौती बहन हैं। एक भाई अश्वनी जानू इन दिनों कोटा में इंजीनियर के रूप में काम कर रहे हैं तो दूसरा भाई अभिनव बीटेक की पढ़ाई। पिता सुरेश कुमार बीदासर के सरकारी स्कूल में लाइब्रेरियन हैं और मां सुधा जानू भी सरकारी स्कूल में ही टीचर हैं। अंजली बताती हैं कि घर में शुरू से पढ़ाई का माहौल रहा है।
जानें कहां से की थी पढ़ाई
अंजली ने कहा कि सफल होने की उम्मीद तो थी लेकिन, टॉप करने जैसा सोचा नहीं था। अंजली ने चूरू के बीदासर गांव में 8वीं और आगे की स्कूली शिक्षा नवलगढ़ में पूरी की। वर्तमान में बीकानेर के राजकीय विधि महाविद्यालय में एलएलएम दूसरे वर्ष की छात्रा है।
अंजलि जानू ने बताए सफलता के खास मंत्र
अंजली ने बताया कि नेशनल लॉ कॉलेज जोधपुर से एलएलबी की डिग्री हासिल करने के बाद आरजेएस की तैयारी में जुट गई। अंजली जानू का कहना है कि सफलता के लिए स्वयं पर नियंत्रण जरूरी है। मोबाइल का उपयोग भी इसी से तय हो कि वह पढ़ाई में वैल्यू एड कर रहा है या फिर कॅरियर में बाधक बन रहा है। ग्रामीण लड़कियों को पढ़ने और आगे बढ़ने में पूरा सपोर्ट नहीं मिलता। ऐसे में उन्हें जो अवसर मिले उसे छोड़ना नहीं चाहिए। अन्यथा अवसर मिलना ही बंद हो जाएंगे। अंजली ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए घर से बेहतर कोई जगह नहीं।
अभी पढ़ें – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.