TrendingSanchar Saathiparliament winter sessionBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Rajasthan Board 12th Result 2024: 12वीं का रिजल्ट जारी, 5 आसान स्टेप्स में डाउनलोड करें मार्कशीट

Rajasthan Board 12th Result 2024 How to Download Marksheet: राजस्थान बोर्ड ने आज 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस साल 8 लाख से ज्यादा बच्चों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। तो आइए जानते हैं कि परिणाम आने के बाद आप मार्कशीट कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan Board 12th Result 2024 Marksheet Download
Rajasthan Board 12th Result 2024 Download Marksheet: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSER) ने आज दोपहर 12:15 मिनट पर 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बोर्ड के संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा ने इंटरमीडिएट के नतीजे जारी किए हैं। ऐसे में कई लोग मार्कशीट डाउनलोड करने को लेकर परेशान हैं। तो आइए जानते हैं राजस्थान बोर्ड 12वीं के नतीजे आने के बाद विद्यार्थी कहां से मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। 5 स्टेप्स में करें मार्कशीट डाउनलोड बता दें कि इस बार 8 लाख से ज्यादा बच्चों ने राजस्थान बोर्ड से 12वीं की परीक्षा दी है। ऐसे में मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आपको राजस्थान बोर्ड के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर जाना है। आइए जानते हैं ई-मार्कशीट डाउनलोड करने का तरीका। 1. राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं। 2. अब Rajasthan Board 12th Result 2024 Link पर क्लिक करें। 3. इसके बाद साइंस, आर्ट्स और कॉर्मस में से अपनी स्ट्रीम चुनें और Next बटन पर क्लिक कर दें। 4. अब दिए गए कॉलम्स में अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड भरें और सबमिट बटन दबा दें। 5. आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी और आप ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ई-मार्कशीट का प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं। कब मिलेगी ओरिजनल मार्कशीट? राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आने के बाद सभी छात्र-छात्राएं ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ई-मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। मगर ओरिजनल मार्कशीट बच्चों को स्कूल से ही मिलेगी। परिणाम आने के कुछ दिनों बाद आप स्कूल जाकर अपनी मार्कशीट ले सकते हैं। तीनों स्ट्रीम के आएंगे परिणाम राजस्थान बोर्ड 2019 के बाद दूसरी बार राजस्थान बोर्ड साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट एक-साथ घोषित करेगा। इससे पहले 2019 में कोरोना महामारी के दौरान तीनों स्ट्रीम के परिणाम साथ में आए थे। कब हुई थी परीक्षा? Rajasthan Board 12th Result 2024 के लिए इस साल 8,66,270 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन किया था। वहीं 10वीं और 12वीं को मिलाकर 20 लाख से ज्यादा बच्चों ने आवेदन किया था। बता दें कि 10वीं की परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च के बीच हुई थी और 12वीं के एग्जाम 26 फरवरी से 4 अप्रैल तक हुए थे।


Topics:

---विज्ञापन---