PSEB 12th Result 2023: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB ) ने बुधवार को 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल कुल 92.47 फीसदी छात्र पास हुए हैं। लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से अच्छा रहा। लड़कियों का पास प्रतिशत 95.14 फीसदी और लड़कों का 90.25 फीसदी रहा। जिसमें लगभग 3 लाख छात्र शामिल हुए थे।
आज घोषित हुए पीएसईबी 12वीं के नतीजे में प्रदेश में जिला गुरदासपुर का पास प्रतिशत सबसे अधिक 96.91 प्रतिशत रहा जबकि बरनाला का पास प्रतिशत सबसे कम 80.47 प्रतिशत रहा।
12वीं में सुजान कौर ने किया टॉप
दशमेश कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सार्दुलगढ़ (मनसा) की सुजान कौर ने 500/500 स्कोर करके PSEB कक्षा 12वीं परीक्षा में टॉप किया है। एमएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बठिंडा की श्रेया सिंगला 99.60 प्रतिशत के साथ प्रदेश में दूसरे नंबर पर हैं। उसने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं।
पंजाब बोर्ड 12वीं स्ट्रीम वाइज रिजल्ट
कॉमर्स - 98.30%
आर्ट्स - 90.62%
विज्ञान - 98.68%
वोकेशनल - 84.66%
कंपार्टमेंट परीक्षा
इस साल कम से कम 18,569 छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होंगे। 1225 छात्र परीक्षा पास नहीं कर सके।