CUET UG Exam 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, CUET UG 2022 चरण 2 परीक्षा 4 अगस्त, 2022 को शुरू हुई थी। कई उम्मीदवार जो 4 से 6 अगस्त को होने वाली CUET UG चरण 2 परीक्षा के लिए उपस्थित हो रहे थे, उन्हें तकनीकी गड़बड़ियों का सामना करना पड़ा था। इसके बाद परीक्षा को 12 से 14 अगस्त, 2022 तक ट्रांसफर कर दिया गया था।
लेकिन अब अभ्यर्थियों के अनुरोध पर विचार करते हुए, यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने ट्वीट करते हुए बताया है कि, ‘यह निर्णय लिया गया है कि 12 अगस्त से 14 अगस्त, 2022 तक परीक्षा आयोजित करने के बजाय इन उम्मीदवारों के लिए 24 अगस्त से 28 अगस्त 2022 तक सीयूईटी यूजी चरण 2 परीक्षा आयोजित की जाएगी।’
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
बता दें कि उम्मीदवारों को जल्द ही CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in और NTA की वेबसाइट nta.ac.in पर नए एडमिट कार्ड जारी करने के बारे में सूचित किया जाएगा। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे अधिक अपडेट के लिए सीयूईटी और एनटीए दोनों की आधिकारिक वेबसाइटों को चेक करते रहे।
(saraogihospital.com)