TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

NEET UG 2023 Counselling: MCC आज इस समय जारी करेगा नीट यूजी राउंड 1 का रिजल्ट

NEET UG 2023 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) आज, 29 जुलाई, 2023 को NEET UG राउंड 1 का रिजल्ट जारी करेगी। राउंड 1 के लिए MCC NEET UG सीट अलॉटमेंट रिजल्ट MCC की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर उपलब्ध होगा। एमसीसी पोर्टल पर उम्मीदवारों द्वारा डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना 30 जुलाई, 2023 को किया जाएगा। जिन […]

साल 2024 में नीट एग्जाम में कथित पेपर लीक को लेकर बड़ा विवाद हुआ था। फाइल फोटो
NEET UG 2023 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) आज, 29 जुलाई, 2023 को NEET UG राउंड 1 का रिजल्ट जारी करेगी। राउंड 1 के लिए MCC NEET UG सीट अलॉटमेंट रिजल्ट MCC की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर उपलब्ध होगा। एमसीसी पोर्टल पर उम्मीदवारों द्वारा डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना 30 जुलाई, 2023 को किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को सीट अलॉट की जाएगी। वे रिपोर्टिंग या ज्वाइनिंग 31 जुलाई से 4 अगस्त, 2023 तक की जाएगी। शामिल हुए उम्मीदवारों के डेटा का वेरिफिकेशन इंस्टिट्यूट द्वारा 5 अगस्त से 6 अगस्त 2023 तक एमसीसी द्वारा डेटा दिया करना। राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम 18 अगस्त को जारी किए जाएंगे।

NEET UG 2023 Counselling Result: ऐसे करें चेक

  • एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध NEET UG काउंसलिंग 2023 राउंड 1 अलॉटमेंट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर जारी हो जाएगा।
  • परिणाम चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

NEET UG result for round 1: 15% ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए रिजर्वेशन पॉलिसी

  • एस.सी.- 15%
  • एस.टी.- 7.5%
  • केंद्रीय ओबीसी सूची के अनुसार ओ.बी.सी.- (नॉन-क्रीमी लेयर)- 27%
  • ईडब्ल्यूएस- केंद्र सरकार के मानदंडों के अनुसार- 10%
  • PwD- एनएमसी मानदंडों के अनुसार क्षैतिज आरक्षण- 5%
  और पढ़ें - फर्जी विश्वविद्यालयों से सावधान, UGC ने जारी की लिस्ट, यहां देखें  

नीट-यूजी काउंसलिंग रिजल्ट के बाद इन डाक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

  • एमसीसी द्वारा जारी अलॉटमेंट लेटर
  • एनटीए द्वारा जारी किए गए परीक्षा के एडमिट कार्ड.
  • एनटीए द्वारा जारी परिणाम/रैंक लेटर.
  • जन्मतिथि प्रमाणपत्र (यदि मैट्रिक प्रमाणपत्र पर यह अंकित नहीं है).
  • वही)
  • कक्षा 10वीं का प्रमाणपत्र
  • कक्षा 10+2 प्रमाणपत्र
  • कक्षा 10+2 मार्क्सशीट
  • आवेदन पर चिपकाए गए आठ (8) पासपोर्ट आकार के फोटो.
  • पहचान का प्रमाण (आधार/पैन/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट)


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.