नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET-UG) 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। एनटीए ने नीट स्कोर और रैंक घोषित कर दी हैं। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर देखा जा सकता है। तमिलनाडु के प्रबंजन जे और बोरा वरुण चक्रवर्ती ने परफेक्ट स्कोर के साथ परीक्षा में टॉप किया। कौस्तव बाउरी 720 में से 716 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
जल्द ही उपलब्ध होंगे स्कोरकार्ड
स्कोरकार्ड जल्द ही neet.nta.nic.in के साथ-साथ ntaresults.nic.in पर भी उपलब्ध होंगे। एनटीए ने नीट के नतीजों के साथ ऑल इंडिया टॉपर्स के नाम, उनके द्वारा हासिल किए गए मार्क्स और कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ मार्क्स की घोषणा की है। मणिपुर को छोड़कर मेडिकल प्रवेश परीक्षा 7 मई, 2023 को आयोजित की गई थी। मणिपुर के 8,753 उम्मीदवारों के लिए राज्य की राजधानी इंफाल समेत 11 शहरों में छह जून को परीक्षा है। 7 मई और 6 जून दोनों NEET परीक्षाओं के लिए प्रोविजनल आंसर-की उम्मीदवारों द्वारा दर्ज किए गए रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स और OMR कॉपीज के साथ जारी की गई हैं। फाइनल आंसर-की परिणाम के साथ या उसके बाद प्रकाशित की जाएगी।
NEET UG परिणाम 2023: कैटेगरी वाइज क्वालिफाइड उम्मीदवार