TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Neet Result 2023: एनटीए ने जारी किया नीट यूजी रिजल्ट, यहां करें चेक

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET-UG) 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। एनटीए ने नीट स्कोर और रैंक घोषित कर दी हैं। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर देखा जा सकता है। तमिलनाडु के प्रबंजन जे और बोरा वरुण चक्रवर्ती ने परफेक्ट स्कोर के साथ परीक्षा में टॉप […]

NEET Result 2023
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET-UG) 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। एनटीए ने नीट स्कोर और रैंक घोषित कर दी हैं। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर देखा जा सकता है। तमिलनाडु के प्रबंजन जे और बोरा वरुण चक्रवर्ती ने परफेक्ट स्कोर के साथ परीक्षा में टॉप किया। कौस्तव बाउरी 720 में से 716 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

जल्द ही उपलब्ध होंगे स्कोरकार्ड 

स्कोरकार्ड जल्द ही neet.nta.nic.in के साथ-साथ ntaresults.nic.in पर भी उपलब्ध होंगे। एनटीए ने नीट के नतीजों के साथ ऑल इंडिया टॉपर्स के नाम, उनके द्वारा हासिल किए गए मार्क्स और कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ मार्क्स की घोषणा की है। मणिपुर को छोड़कर मेडिकल प्रवेश परीक्षा 7 मई, 2023 को आयोजित की गई थी। मणिपुर के 8,753 उम्मीदवारों के लिए राज्य की राजधानी इंफाल समेत 11 शहरों में छह जून को परीक्षा है। 7 मई और 6 जून दोनों NEET परीक्षाओं के लिए प्रोविजनल आंसर-की उम्मीदवारों द्वारा दर्ज किए गए रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स और OMR कॉपीज के साथ जारी की गई हैं। फाइनल आंसर-की परिणाम के साथ या उसके बाद प्रकाशित की जाएगी।

NEET UG परिणाम 2023: कैटेगरी वाइज क्वालिफाइड उम्मीदवार

ओबीसी: 525194 एससी: 153674 एसटी: 56381 जनरल: 312405 ईडब्ल्यूएस: 98322

NEET UG 2023: 1145976 ने परीक्षा उत्तीर्ण की

कुल उम्मीदवार: 2087462 कुल उपस्थित उम्मीदवार: 2038596 कुल योग्य उम्मीदवार: 1145976

टॉप 10 मेल कैंडीडेट

1. प्रबंजन जे 2. बोरा वरुण चक्रवर्ती 3. कौस्तव बाउरी 4. ध्रुव आडवाणी 5. सूर्या सिद्धार्थ एन 6. श्रीनिकेत रवि 7. स्वयं शक्ति त्रिपाठी 8. वरुण एस 9. पार्थ खंडेलवाल 10. सायं प्रधान

टॉप 10 फीमेल कैंडीडेट

1.प्रांजल अग्रवाल 2. आशिका अग्रवाल 3.आर्य आर.एस 4.मीमांशा मौन 5. सुमेघा सिन्हा 6.कानी यासाश्री 7.बरीरा अली 8.रिद्धि वजरिंगकर 9. कवलकुंतला प्रणति रेड्डी 10. जागृति बोडेड्डुला


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.