NEET PG Counselling Postponed: नीट पीजी की काउंसलिंग स्थगित, जल्द जारी होगी नई तारीख
साल 2024 में नीट एग्जाम में कथित पेपर लीक को लेकर बड़ा विवाद हुआ था। फाइल फोटो
NEET PG Counselling 2022 Postponed: मेडिकल काउंसिल कमेटी द्वारा आयोजित की जाने वाली नीट पीजी काउंसलिंग (NEET PG Counselling 2022) में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल कमेटी ने इसे एक बार फिर से स्थगित कर दिया है। एनबीई द्वारा इस काउंसलिंग का आयोजन देश भर में 1 सितंबर से किया जाना था जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है।
नीट पीजी काउंसलिंग को स्थगित करते हुए मेडिकल काउंसिल कमेटी ने एक आधिकारिक अधिसूचना भी जारी की है। इस नोटिस में कहा गया है कि इस साल के लिए सीटों की संख्या बढ़ाने और छात्रों को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए नीट पीजी काउंसलिंग को स्थगित कर दिया जा रहा है।
इस काउंसलिंग की नई तारीखों का जल्द ही ऐलान कर दिया जाएगा। नीट पीजी काउंसलिंग की नई तारीखों के लिए छात्रों से ये मांग की जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहे।
NEET PG Counselling Postponed: आधिकारिक अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें
सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से किया था इंकार
बता दें कि नीट पीजी परीक्षा के प्रश्न पत्र और आंसर-की जारी नहीं जारी करने और सीधा रिजल्ट जारी करने के बाद कई छात्रों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ याचिका लगाई गई थी और ये मांग की गई थी कि पहले इसकी आंसर की और प्रश्न पत्र जारी किए जाएं और छात्रों के पुनर्मूल्यांकन का मौका दिया जाएं और उसके बाद ही काउंसलिंग की जाएं। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इसमें हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया था और काउंसलिंग को ग्रीन लाइट दे दी थी।
अभी पढ़ें – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.