NATA 2023 phase 3 registration: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (COA) ने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) 2023 के लिए फेज 3 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 27 जून को समाप्त कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे फेज 3 के लिए NATA आवेदन पत्र 2023 nata.in पर जमा कर सकते हैं।
एग्जाम डिटेल्स
तीसरी NATA परीक्षा 9 जुलाई 2023 को आयोजित होने वाली है। NATA फेज 3 परीक्षा के एडमिट कार्ड 5 जुलाई को जारी किए जाएंगे। NATA तीसरी परीक्षा के परिणाम 17 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।
NATA फेज 3 के लिए रजिस्ट्रेशन का सीधा लिंक