TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Karnataka PUC 2 result 2023: कर्नाटक क्लास 12 परीक्षा का रिजल्ट जारी, जानें टॉपर्स और पास प्रतिशत

Karnataka PUC 2 result 2023: कर्नाटक प्री यूनिवर्सिटी शिक्षा विभाग ने द्वितीय पीयूसी (Class 12 Result) के परिणाम घोषित कर दिए हैं और स्कोरकार्ड देखने के लिए लिंक अब आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर उपलब्ध है। छात्र अपडेट के लिए pue.karnataka.gov.in भी देख सकते हैं। छात्रों को ऑनलाइन स्कोर चेक करने के लिए अपने बोर्ड परीक्षा […]

SSC Delhi Police SI Result 2023

Karnataka PUC 2 result 2023: कर्नाटक प्री यूनिवर्सिटी शिक्षा विभाग ने द्वितीय पीयूसी (Class 12 Result) के परिणाम घोषित कर दिए हैं और स्कोरकार्ड देखने के लिए लिंक अब आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर उपलब्ध है।

छात्र अपडेट के लिए pue.karnataka.gov.in भी देख सकते हैं। छात्रों को ऑनलाइन स्कोर चेक करने के लिए अपने बोर्ड परीक्षा रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करना होगा। उन्हें ड्रॉप डाउन मेनू से स्ट्रीम का चयन भी करना होगा।

---विज्ञापन---

कर्नाटक पीयूसी 2 परिणाम 2023 चेक करने का डायरेक्ट लिंक

---विज्ञापन---

कर्नाटक पीयूसी परीक्षा 9 मार्च से 29 मार्च, 2023 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा सुबह 10.15 बजे से 1.30 बजे तक सिंगल शिफ्ट में हुई सभी दिनों में। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार लगभग 7 लाख छात्र कर्नाटक पीयूसी II परीक्षा में शामिल हुए हैं।

और पढ़िए – TANCET Scorecard 2023: अन्ना यूनिवर्सिटी ने TANCET स्कोरकार्ड किए जारी, यहां Direct Link से करें चेक

जानें इस साल का पास प्रतिशत

कर्नाटक पीयूसी 2 का पास प्रतिशत इस साल 74.67% दर्ज किया गया है। एक बार फिर लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों के मुकाबले बेहतर रहा है। बता दें कि इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 80.25% और लड़कों का 69.05% रहा है। स्टूडेंट्स वेबसाइट पर इन स्टेप्स के जरिए अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं।\

यहां चेक करें टॉपर्स

  • दक्षिण कन्नड़ – 95.33%
  • उडुपी – 95.24%
  • कोडागु – 90.55%
  • उत्तर कन्नड़ – 89.74%
  • विजयपुरा – 84.79%

स्ट्रीम-वाइज यहां देखें टॉपर

  • आर्ट्स – तबस्सुम शेख टॉपर NMKRV, बैंगलोर
  • कॉमर्स – अनन्या, केए अलवास कॉलेज, मैंगलोर
  • साइंस – एसएम कौशिक, कोलार, गंगोत्री पीयू कॉलेज
  • सुरभि एस आरवी पीयू कॉलेज, एनएमकेआरवी, बैंगलोर

Karnataka PUC 2 result 2023: ऐसे करें चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट – karresults.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध “2nd PUC Result 2023” वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण भरें जैसे – पंजीकरण संख्या या रोल नंबर और जन्म तिथि (डीओबी)
  • एक बार विवरण की जांच करें, सबमिट पर क्लिक करें और परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम को सहेजें और डाउनलोड करें।

और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

(Ultram)


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.