JNV Class 6 Admission 2023: नवोदय विद्यालय समिति ने (JNV) कक्षा 6 प्रवेश 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ा दी है। जेएनवीएसटी (JNVST) रजिस्ट्रेशन डेट की अंतिम तिथि 8 फरवरी, 2023 तक बढ़ा दी गई है। उम्मीदवार एनवीएस में जेएनवीएसटी की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in के माध्यम से कक्षा 6 चयन पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जानें कौन कर सकता हैं आवेदन
अभ्यर्थी जो जिले के निवासी हैं तथा शैक्षणिक सत्र 2022-23 में शासकीय/शासकीय विद्यालयों में कक्षा 5 में पढ़ें हुए हैं। उसी जिले में मान्यता प्राप्त स्कूल जहां जेएनवी कार्य कर रहा है और जिसमें वे प्रवेश लेना चाहते हैं, आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, जिन छात्रों ने प्रत्येक कक्षा में पूर्ण शैक्षणिक सत्र में एडमिशन लिया है और सरकारी स्कूलों से तीसरी और चौथी कक्षा पास की है और जिनका जन्म 1 मई, 2011 से 30 अप्रैल, 2013 के बीच हुआ है, वे प्रवेश चयन परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
और पढ़िए –JEE Main 2023 Shift 1 paper analysis: 31 जनवरी के शिफ्ट 1 का पेपर खत्म, जानें किस लेवल के आए थे प्रश्न
JNV Class 6 Admission 2023 इन स्टेप्स से करना होगा रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्रों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर विजिट करना होगा।
दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर कक्षा 6 के एडमिशन लिंक पर क्लिक करें।
लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज जारी होगा।
अब अपनी डिटेल दर्ज करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद एप्लीकेशन फीस भर कर सबमिट कर दें।
आखिरी में भविष्य के इस्तेमाल के लिए एक हार्ड कॉपी भी रख लें।