Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

JEE Main 2023 Exam: कैसा रहा शिफ्ट 1 का पेपर, जानें स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट्स की राय

JEE Main 2023 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, (NTA) ने अप्रैल सेशन की पहली पाली में जेईई मेन 2023 परीक्षा का सफल आयोजन किया। पहली पाली सुबह 9 बजे शुरू हुई और दोपहर 12 बजे खत्म हुई। उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए 3 घंटे का समय दिया गया था। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर […]

JEE Main 2023 Exam Shift 1 Analysis 2023
JEE Main 2023 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, (NTA) ने अप्रैल सेशन की पहली पाली में जेईई मेन 2023 परीक्षा का सफल आयोजन किया। पहली पाली सुबह 9 बजे शुरू हुई और दोपहर 12 बजे खत्म हुई। उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए 3 घंटे का समय दिया गया था। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले पहुंचना था। दूसरी पाली आज दोपहर 3 बजे शुरू होगी और शाम 6 बजे समाप्त होगी।

एग्जाम डेट्स

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) - 2023 सत्र 2 6, 8, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल, 2023 को देश भर के विभिन्न स्थानों और भारत के बाहर 24 शहरों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। और पढ़िए – JEE Main Exam 2023: जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, यहां Direct Link से करें डाउनलोड

मार्किंग स्कीम

जेईई मेन्स 2023 परीक्षा मार्किंग स्कीम के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 4 मार्क्स दिए जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग होता है और प्रश्नों का आंसर ना देने पर 0 मार्क्स मिलेंगे।

जानें स्टूडेंट्स के लिए कैसा रहा पेपर?

छात्रों ने साझा किया कि पैटर्न का पालन किया गया और कोई आश्चर्य नहीं हुआ। पेपर को मॉडरेट रेट किया गया था क्योंकि कुछ ट्रिकी सवाल थे।

जानें कैसा रहा केमिस्ट्री का पेपर

परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र ने कहा कि केमिस्ट्री का पेपर कुल मिलाकर एनसीईआरटी की किताबों पर आधारित था। कुल मिलाकर, फिजिकल, ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक के प्रश्न कमोबेश समान रूप से वितरित किए गए थे। -ब्लॉक, कोऑर्डिनेशन, बायोमोलेक्युलस, अल्कोहल, फिनोल और ईथर, केमिकल बॉन्डिंग और एल्डिहाइड, केटोन और कार्बोक्जिलिक एसिड जैसे प्रमुख अध्यायों से प्रश्न पूछे गए थे।

फिजिक्स का पेपर कैसा रहा?

दूसरी तरह छात्रों का कहना है कि फिजिक्स का आसान पेपर। लॉ ऑफ मोशन, रोटेशनल मोशन, वर्क, पावर एंड एनर्जी, सिंपल हार्मोनिक मोशन, एरर एनालिसिस, कैपेसिटेंस, मैग्नेटिज्म, सेमी-कंडक्टर्स, करंट इलेक्ट्रिसिटी, कम्युनिकेशन सिस्टम्स, मॉडर्न फिजिक्स, सेंटर ऑफ मास, इलेक्ट्रोस्टैटिक्स से सवाल पूछे गए थे। कुल मिलाकर, छात्रों ने महसूस किया कि यह खंड बैलेंस्ड और आसान था। और पढ़िए – JEE Main 2023: जेईई मेन सिटी इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड पर NTA ने जारी किया जरूरी नोटिस, यहां करें चेक

मैथ्स का पेपर थोड़ा कठिन था

वहीं मैथ्स का पेपर भी बैलेंस्ड था। अलजेब्रा और कलन के अध्यायों पर जोर देते हुए सभी अध्यायों से प्रश्न पूछे गए थे। मेट्रिसेस, डिटर्मिनेंट्स, 3डी ज्योमेट्री, वेक्टर्स, प्रोग्रेशन्स, परमुटेशन एंड कॉम्बिनेशन, प्रोबेबिलिटी, बाइनॉमियल थ्योरम, कॉम्प्लेक्स नंबर्स, डिफरेंशिएशन, डेफिनिट इंटीग्रल्स, एरिया अंडर कर्व्स, पैराबोला और सर्कल से पूछे गए प्रश्न। न्यूमेरिकल सेक्शन में लंबी कैलकुलेशन होती थी। एमसीक्यू में कुछ सवालों को पेचीदा और लंबा बताया गया।

जानें एक्सपर्ट की राय?

अजय शर्मा, राष्ट्रीय शैक्षणिक निदेशक, इंजीनियरिंग, आकाश BYJU’S ने साझा किया कि NTA ने JEE मेन परीक्षा के चरण 2 के लिए पेपर थोड़ा कठिन था।कुछ में आसान से मध्यम स्तर का एक पेपर था। फिजिक्स सबसे आसान था जबकि मैथ्स को लंबी गणनाओं के कारण कई छात्रों ने पेपर सही था। और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.