ICSE, ISC Compartment Exam 2023: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE (10वीं) और ISC (12वीं) की सप्लीमेंट्री एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है। डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट- cince.org पर उपलब्ध है।
शेड्यूल के अनुसार, आईसीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 12 जुलाई और 13 जुलाई 2023 को आयोजित की जाएगी, जबकि आईएससी 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 12 जुलाई से 19 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। आईसीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 सुबह 11 बजे शुरू होगी। आईएससी कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 दोपहर दो बजे शुरू होगी। छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे, इस प्रकार कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए प्रश्न पत्र छात्रों को क्रमशः सुबह 10:45 बजे दोपहर 1:45 बजे दिया जाएगा।
Direct link to download ICSE compartment exam 2023 timetableDirect link to download ISC compartment exam 2023 timetable
ICSE, ISC Compartment Exam 2023 Date sheet : ऐसे करें डाउनलोड