ICAI CA May June Exam 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) 5 अप्रैल, 2023 से मॉक टेस्ट सीरीज 2 आयोजित करने वाला है। जिन उम्मीदवारों ने मई-जून 2023 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे मॉक टेस्ट के लिए उपस्थित हो सकते हैं और आधिकारिक वेबसाइट icai.orgपर इसके लिए रजिस्टर कर सकते हैं।
शेड्यूल के अनुसार, बोर्ड ऑफ स्टडीज (अकादमिक) सीए के लिए 5 अप्रैल, 2023 से मॉक टेस्ट पेपर सीरीज- II शुरू कर रहा है। मई 2023 की परीक्षाओं में शामिल होने वाले इंटरमीडिएट और फाइनल के छात्र और मॉक टेस्ट पेपर्स सीरीज़ I, मॉक टेस्ट पेपर्स सीरीज़- II में फिजिकल/वर्चुअल मोड में आयोजित किए जाएंगे।
मॉक टेस्ट सीरीज 1
बता दें इस समय मॉक टेस्ट सीरीज 1 आयोजित की जा रही है, जो 13 मार्च, 2023 को शुरू हुई और 21 मार्च, 2023 को समाप्त होगी। इस बीच, जो छात्र सीरीज 2 के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए सीधे लिंक की मदद से आवेदन कर सकते हैं।
Mock Test Series 2 ScheduleICAI CA May June Exam 2023 Direct Link to Apply
ICAI CA May June Exam 2023: इन स्टेप्स से करें अप्लाई
यदि आवश्यक हो तो शुल्क का भुगतान करें और जमा करें।
डाउनलोड करें और उसी का प्रिंटआउट लें।
उम्मीदवार ध्यान दें कि प्रत्येक विषय के प्रश्नपत्र इस अवधि के दौरान प्रतिदिन दोपहर 1:30 बजे तक शेड्यूल के अनुसार BoS नॉलेज पोर्टल icai.org पर अपलोड किए जाएंगे। सभी को निर्धारित समय सीमा में परीक्षा का प्रयास करना चाहिए।