ICAI CA Foundation results 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) जून में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम जल्द घोषित करेगा। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये नतीजे आज घोषित हो सकते हैं। हालांकि , उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। इन नतीजों को चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी।
इन वेबसाइट पर जारी होंगे नतीजे
ICAI की आधिकारिक वेबसाइटों में से किसी एक पर जाएं।
अब, सीए फाउंडेशन जून 2023 परिणाम रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालें।
अपना रिजल्ट सबमिट करें और डाउनलोड करें।
भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रति सहेजें।
बता दें जून 2023 सेशन के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन परीक्षा 24, 26, 28 और 30 जून को आयोजित की गई थी। यह देश भर के 290 से ज्यादा एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की गई थी। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट रहने के लिए नियमित रूप से आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।